मध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडौरी में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत: खेत में काम करते समय चपेट में आया, परिवार में पसरा मातम

गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। यह घटना बजाग क्षेत्र की बताई गई है। बताया गया कि युवक खेत में काम करने गया था। इसी दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया,जिससे उसकी मौत हो गई है।

घटना की जानकारी लगते ही गांव समेत आस पास के क्षेत्रों में मातम छा गया है। बजाग थाना प्रभारी ब्रजकिशोर पंडोरिया ने कहा कि मैं मीटिंग में आया हूँ। मुझे भी फोन करके बताया गया है कि एक युवक को बिजली मारा है। परिजनों द्वारा बजाग स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

बताया गया कि युवक का नाम मनोहर मरावी पिता विष्णु मरावी 20 वर्ष ग्राम अंगई के पीपल मोहल्ला बजाग थाना क्षेत्र का है, जो खेत में काम करने गया था। इसी दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया। यह घटना 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

डॉक्टर ने की मृत होने की पुष्टि

बताया गया कि युवक को बिजली मारने से बेहोश हो गया था,जिसे तत्काल ऑटो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में भर्ती कराया गया था,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।

कई इलाकों में तेज बारिश और ओला वृष्टि

जिले के कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है, तो कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ ओला वृष्टि हो रही है। ओला वृष्टि गिरने से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। यहां पर बारिश होने के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button