स्लाइडर

Indore crime:इंदौर में युवक की हत्या, कलाली में बैठकर पी रहे थे शराब, दो युवकों ने बाहर निकाल कर चाकू मारे

सार

पुरानी विवाद के चलते इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र मेें एक युवक की जान चली गई। युवक अपने चाच और  चचेरे भाई के साथ शराब पीने कलाली पर गया था। तब उसका दूसरे दो युवकों से विवाद हो गया।

 

मृतक सावन शुक्ला

मृतक सावन शुक्ला
– फोटो : SOCIAL MEDIA

ख़बर सुनें

इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में पुरानी रंजिश में एक युवक की हत्या कर दी गई । युवक अपने चचेरे भाई और चाचा के साथ कलाली पर शराब पीने आया था। इस बीच वहां आए दो युवकों का युवक सावन के चाचा से पुराना विवाद था। परदेशीपुरा में रहने वाला अनिकेत उर्फ फुद्दू तीनों को कलाली के बाहर ले गया और सावन के चाचा सुनील शुक्ला से विवाद करने लगा।

सावन ने विरोध किया तो अनिकेत ने उससे विवाद शुरू कर दिया। दोनों के बीच हाथा-पाई होने लगी। इस बीच अनिकेत ने जेंब से चाकू निकाला और सावन के सीने और हाथ पर चाकू से वार कर दिए। सुनील सावन को बचाने आए तो अनिकेत ने उन पर भी चाकू से वार कर दिया। इस बीच सावन के चचेरे भाई के दोस्त मौके पर आ गए।

इसके बाद अनिकेत अपने दोस्त के साथ मौके पर फरार हो गया। सीने पर गहरा घाव होने की वजह से सावन के शरीर से काफी खून बह चुका था। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने पहले इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था, लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान सावन की मौत होने के बाद अब पुलिस ने हत्या की धारा भी बढ़ा दी है। बताते है कि सुनील शुक्ला और अनिकेत का पुराना विवाद था और कलाली पर सामना होने पर वह फिर अनिकेत फिर झगड़ा करने लगा था। घटन के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी है।

विस्तार

इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में पुरानी रंजिश में एक युवक की हत्या कर दी गई । युवक अपने चचेरे भाई और चाचा के साथ कलाली पर शराब पीने आया था। इस बीच वहां आए दो युवकों का युवक सावन के चाचा से पुराना विवाद था। परदेशीपुरा में रहने वाला अनिकेत उर्फ फुद्दू तीनों को कलाली के बाहर ले गया और सावन के चाचा सुनील शुक्ला से विवाद करने लगा।

सावन ने विरोध किया तो अनिकेत ने उससे विवाद शुरू कर दिया। दोनों के बीच हाथा-पाई होने लगी। इस बीच अनिकेत ने जेंब से चाकू निकाला और सावन के सीने और हाथ पर चाकू से वार कर दिए। सुनील सावन को बचाने आए तो अनिकेत ने उन पर भी चाकू से वार कर दिया। इस बीच सावन के चचेरे भाई के दोस्त मौके पर आ गए।

इसके बाद अनिकेत अपने दोस्त के साथ मौके पर फरार हो गया। सीने पर गहरा घाव होने की वजह से सावन के शरीर से काफी खून बह चुका था। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने पहले इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था, लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान सावन की मौत होने के बाद अब पुलिस ने हत्या की धारा भी बढ़ा दी है। बताते है कि सुनील शुक्ला और अनिकेत का पुराना विवाद था और कलाली पर सामना होने पर वह फिर अनिकेत फिर झगड़ा करने लगा था। घटन के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी है।

Source link

Show More
Back to top button