
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जबलपुर में होली के दिन युवक-युवती ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया. प्रथम दृष्टया लव एंगल का मामला सामने आया है. सिहोरा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है.
सिहोरा पुलिस के मुताबिक कटनी-जबलपुर अप ट्रैक पर मड़ई गांव के पास एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर गांव के उदय भान गोंड ने शव की पहचान छोटे भाई सदन गोंड (19) के रूप में की.
ACCIDENT BREAKING: भीषण सड़क हादसे में बिछ गईं लाशें, 8 लोगों की मौत और 20 गंभीर रूप से जख्मी
पास में ही एक 20 वर्षीय युवती का शव भी क्षत-विक्षत हालत में पड़ा था. युवती की पहचान भी उसी गांव के रूप में हुई. लाशों को देखकर दिल दहल गया. दोनों की लाशें पटरी पर पड़ी मिली हैं.
पुलिस के प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती मृतक युवक सदन गोंड की दूर की रिश्तेदार है. उनके बीच प्यार था और वे शादी करना चाहते थे, लेकिन एक ही गांव के होने के चलते परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसके बाद दोनों ने सुसाइड का निर्णय लिया.
पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है. टीआई गिरीश धुर्वे के मुताबिक मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्रथम दृष्टया लव एंगल का प्रकरण लग रहा है. जांच के बाद कार्रवाई होगी. इस खौफनाक कदम से गांव में मातम पसर गया है.