Jio phone next: इस दिन लॉन्च होगा दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट, जानें 4G फोन की खूबियां
नई दिल्ली। JioPhone Next को कब लॉन्च किया जाएगा. इसे लेकर एक तारीख का खुलासा हो गया है. कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को दिवाली के दिन लॉन्च किया जाएगा. यानी दिवाली का तोहफा लोगों को देने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन को 4 नवंबर को लॉन्च करने के साथ ही इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में भी जानकारी देगी.
सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन
जियो ने इस साल आयोजित अपनी 44वीं एजीएम में अपने नए स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट का अनावरण किया था. इस स्मार्टफोन को Jio ने Google (JioPhone Next Price) और (JioPhone) के सहयोग से तैयार किया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कम कीमत वाला 4G स्मार्टफोन होगा. पहले इस स्मार्टफोन को 10 सितंबर को बाजार में उतारा जाना था, लेकिन किन्हीं कारणों से कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट टाल दी.
JioPhone की अपेक्षित कीमत अगला
JioPhone Next को लेकर कंपनी पहले ही साफ कर चुकी है कि यह सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन होगा. हालांकि कीमत का खुलासा लॉन्च के दिन ही किया जाएगा. लेकिन अब तक जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत 5 हजार रुपये से कम होगी. इस स्मार्टफोन को गूगल और क्वालकॉम जैसे टेक दिग्गजों के सहयोग से तैयार किया गया है.
WhatsApp Pay फीचर में होने वाला है बड़ा बदलाव, इसलिए जरूर पढ़ लें ये खबर
Jio Phone Next के संभावित स्पेसिफिकेशन
Jio Phone Next को लेकर कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह स्मार्टफोन Android के कस्टमाइज्ड वर्जन पर आधारित होगा. इसमें ऑटोमेटिक रीड-अलाउड ऑफ स्क्रीन टेक्स्ट, ट्रांसलेशन, गूगल असिस्टेंट, स्मार्ट कैमरा और आर्गुमेंटेड रियलिटी जैसे सभी खास फीचर मिलेंगे. Jio Phone होने के नाते इसमें JioTV, MyJio, Jio Saavn जैसे ऐप्स प्री-लोडेड होंगे. यह भी कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है और इसमें 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. फोन में 13MP का सिंगल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक