अमरकंटक में श्रमजीवी पत्रकार संघ का महाधिवेशन: MP विस अध्यक्ष गिरीश गौतम करेंगे शुभारंभ, जानिए कब से कब तक होगा आयोजन ?

रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का दो दिवसीय प्रांतीय महाधिवेशन 31 मार्च से 1 अप्रैल को अमरकंटक में आयोजित होगा. मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के इस दो दिवसीय महाधिवेशन का शुभारंभ मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष गौतम दो दिवसीय महाधिवेशन का शुभारंभ 31 मार्च की सुबह 11 बजे करेंगे.
इस अवसर पर अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह के साथ प्रदेश के सभी जिलों से आए हजारों पत्रकार शामिल होंगे. बड़ी संख्या में पत्रकारों के अमरकंटक आगमन की पुष्ट सूचना के बाद आयोजकों ने माता नर्मदा जी की नगरी में आस्था और आध्यात्मिक भाव से परिपूर्ण उनके स्वागत की आन्तरिक तैयारियां शुरु कर दी हैं.
कार्यक्रम के आयोजन प्रभारी मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया के कुशल मार्ग दर्शन में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रांतीय महाधिवेशन और साधारण सभा की बैठक का आयोजन 31 मार्च और 1 अप्रैल 2022 को मां नर्मदा के उद्गम नगरी अमरकंटक में किया जा रहा है.
यह महाधिवेशन श्री कल्याणसेवा आश्रम में आयोजित होगा. सम्मेलन की तैयारी हेतु प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष मो अली, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, प्रदेश सचिव मेंहदी हसन, अजय शुक्ला, संभागीय उपाध्यक्ष रमेश तिवारी और ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ राजन सिंह, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया जिले के साथी, प्रदेश पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं.
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय महाधिवेशन में शामिल होने के लिये मध्यप्रदेश के दूर के जिलों से लगभग 600 सम्मानित पत्रकार 30 मार्च को और रीवा, जबलपुर, अनूपपुर संभाग के पत्रकार गण 31 मार्च की सुबह अमरकंटक पहुंच जाएंगे. अमरकंटक सहित मध्यप्रदेश के किसी जिले में किसी भी संगठन के ऐसे किसी भी आयोजन में प्रदेश के सभी जिलों से पत्रकारों की इतनी बड़ी सहभागिता कभी नहीं हुई है.
प्रदेश के पत्रकार तीन दिन एक साथ अमरकंटक में माता नर्मदा जी के सान्निध्य में रहने वाले हैं. यह सौभाग्य जिन्हें मिल रहा है, उन सभी से प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के साथ आयोजन समिति ने श्रद्धा और आध्यात्म भाव के साथ तीन दिवसीय अमरकंटक प्रवास करने का आग्रह किया है.