

नवरात्रि पर महिलाओं ने निकाली स्कूटी रैली।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में चैत्र नवरात्र के पहले दिन बुधवार को मातृ शक्ति ने स्कूटी रैली निकाली। शहर के अलग-अलग रास्तों से निकली इस रैली के दौरान लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गईं।
मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने शुरू हुई इस स्कूटी रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सेदारी की। महिलाओ ने जय श्री राम के नारे भी लगाए। चैत्र नवरात्र के शुरू होने से पहले ही पूरे शहर को भगवा रंग से सजा दिया गया था।
प्रांत संयोजिका सरिता यादव ने बताया कि पिछले वर्ष भी सभी हिन्दू नववर्ष में शामिल होकर रैली में शामिल हुए थे। इस वर्ष भी सैकड़ों की संख्या में महिलाएं अपने अपने घरों से निकल कर स्कूटी रैली में शामिल होकर मातृ शक्ति का परिचय दिया है। स्कूटी रैली शहर के विभिन्न चौक चौराहे से होकर निकाली। रेली का समापन दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में हुआ।