Indore Crime: इंदौर में महिला की हत्या,आंखों में मिर्ची डाल कर रेत दिया गला
सार
शहर में एक महिला की हत्या हो गई, लेकिन अभी पुलिस हत्यारों की सुराग नहीं लगा पाई है। आरोपियों ने महिला की आंखों में मिर्ची डाली और फिर धारधार हथियार से गला काट दिया।
वंदना की गला रेत कर हत्या कर दी गई
– फोटो : SOCIAL MEDIA
ख़बर सुनें
विस्तार
इंदौर में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या किसने की और क्यों की इसकी वजह फिलहाल पुलिस को पता नहीं चल पाई। हत्या करने से पहले आरोपियों ने महिला की आंखों में मिर्ची भी झोंकी थी। पुलिस को हत्यारों की तलाश कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।
मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र की विद्या पैलेस कॉलोनी का है। यहां किराए के मकान में रहने वंदना रघुवंशी की हत्या हो गई। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो फर्श पर सामान बिखरा पड़ा था और महिला की आंखों में मिर्ची झोंकी गई थी। वंदना के गले पर धारधार हथियार के निशान थे। पुलिस को वहां पर संघर्ष के निशान मिले।
दूसरी शादी की थी
वंदना पहले पाटनीपुरा क्षेत्र में रहती थी। उसकी शादी 7 साल पहले भोपाल में हुई थी। उसकी एक बड़ी बेटी और एक छोटा बेटा है। अनबन के कारण उसने पहले पति को तलाक दे दिया था और पड़ोस में रहने वाले राहुल रघुवंशी से दूसरी शादी कर ली थी। घटनास्थल पर सबसे पहले राहुल ही पहुंचा था और उसने पुलिस को सूचना दी थी। राहुल ने पुलिस को बताया कि वंदना टिफिन सेंटर चलती थी। वंदना की सहेली माही का फोन राहुल के पास आया था कि वंदना के शरीर से खून बह रहा है। पुलिस ने माही से भी पूछताछ की। माही ने पुलिस को बताया कि उसे वंदना ने समोसे लेने भेजा था। लौट कर आई तो वंदना मृत मिली।