Woman murder by slitting her throat in police colony in Raipur: रायपुर के आमासिवनी पुलिस कॉलोनी में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला की गला रेतकर हत्या की गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात हत्यारा फरार हो गया है. पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृत महिला की पहचान सुकमा में पदस्थ डॉग हैंडलर शिशुपाल सिंह की पत्नी के रूप में की गई है. वारदात की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और तफ्तीश कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, मृत महिला का नाम जॉली सिंह है. जॉली की हत्या कैंची जैसे किसी धारदार हथियार से की गई है, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. जॉली सिंह रायपुर में अकेले रहती थी. शादी के 12 साल बाद जॉली को कोई संतान नहीं है.
Woman murder by slitting her throat in police colony in Raipur: पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी देर रात मिली. अभी तक की जांच में पता चला है कि जॉली सिंह को आखिरी बार कल शाम सात बजे देखा गया था. इसके बाद घर के बाहर ताला लगा दिया गया.
Woman murder by slitting her throat in police colony in Raipur: पुलिस के मुताबिक कई जगह फोन करने और तलाश करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने घर का ताला तोड़ा तो अंदर जॉली का शव पड़ा हुआ था.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS