Woman hacked to death with sickle in Jashpur of Chhattisgarh: जशपुर जिले में जादू-टोने के संदेह में एक महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने यह दावा करते हुए एक महिला पर हमला किया कि महिला ने जादू-टोना करके उसके बेटे को बीमार कर दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। घटना बगीचा क्षेत्र के नारायणपुर थाना अंतर्गत चितकवाइन पंचायत के बोदालता गांव की है।
Woman hacked to death with sickle in Jashpur of Chhattisgarh: इस घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक जेआर कुर्रे ने बताया कि घटना बीती रात की है, जब आनंद भगत का परिवार खाना खाकर सो रहा था. इसी बीच रात 10.30 बजे अनिल कुजूर ने घर का दरवाजा खटखटाया और आवाज देने लगा.
Woman hacked to death with sickle in Jashpur of Chhattisgarh: इस पर महिला की बेटी ने दरवाजा खोला. तभी अनिल कुजूर ने 40 वर्षीय अलापमुनि को पकड़ लिया। बाहर खींच कर उस पर हंसिया से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
Neha Malik New Sexy Pictures: नेहा मलिक की बेडरूम फोटो वायरल, अकेले में ही देखें ये तस्वीरें..
Woman hacked to death with sickle in Jashpur of Chhattisgarh: वहीं, घटना की प्रत्यक्षदर्शी महिला की बेटी ने बताया कि जब मैं उसके पीछे गई तो देखा कि मां जमीन पर गिरी हुई थीं और खून बह रहा था।
Woman hacked to death with sickle in Jashpur of Chhattisgarh: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या और जादू टोना एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS