अनूपपुर में फांसी पर लटकी मिली लाश: पड़ोसियों पर महिला को प्रताड़ना के इल्जाम, जानिए चरित्र शंका से क्या है कनेक्शन ?
Woman commits suicide due to character doubt in Anuppur: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक महिला की फांसी पर लटकी लाश मिली है। बताया जा रहा है कि 27 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरा मामला रामनगर थाना क्षेत्र का है।
Woman commits suicide due to character doubt in Anuppur: वहीं परिजनों ने पड़ोसियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत को लेकर पुलिस खुलासा करेगी।
Woman commits suicide due to character doubt in Anuppur: पुलिस ने बताया कि एकता मेहरा (27) की आत्महत्या की शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायत में बताया गया कि पड़ोसी उसकी पत्नी एकता मेहरा के चरित्र पर शक करते थे।
Woman commits suicide due to character doubt in Anuppur: चरित्र शंका पर वो अक्सर महिला से अभद्र भाषा का उपयोग करते थे। पड़ोसियों ने महिला के साथ मारपीट की। साथ ही उसके बाल भी काट दिए।
Woman commits suicide due to character doubt in Anuppur: प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस आरोपी पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही मामले की जांच आत्महत्या और हत्या दोनों मानकर की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही रहस्य से पर्दा उठेगा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS