स्लाइडर

Indore Crime: घर के उद्घाटन में आई थी महिला, दो लाख के सामान से भरा बैग गायब

विस्तार

इंदौर के राऊ क्षेत्र में एक रिश्तेदार के मकान के उद्घाटन में शामिल होना एक महिला को महंगा पड़ गया। कार्यक्रम से महिला का बेग गायब हो गया। उसमें मोबाइल,मंगलसूत्र, अंगूठी व अन्य सामान था। अब समारोह के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है, ताकि चोरी करने वाले का सुराग मिल सके। खंगाल रही है, इस मामले में राऊ पुलिस को शिकायत की गई है, लेकिन पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया।

दर्शना शर्मा अपने परिवार के साथ राऊ में एक रिश्तेदार के मकान के उद्घाटन समारोह में आई थी। उन्होंने कार पार्क की और उसमें रखा बैग निकाल कर अपने साथ रख लिया। इस बीच उनकी बेटी रोने लगी तो बैग कार के पास रखे एक दोपहिया वाहन पर रख दिया और कार्यक्रम में शामिल होने चली गई।

थोड़ी देर बाद उन्हें बैग की याद आई, लेकिन बैग वाहन पर नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत की। दर्शना के बैग में नकदी के अलावा आभूषण भी थे। जिनकी कीमत दो लाख रुपये के करीब थी। इस घटना के बाद पीडित परिवार चोरी की रिपोर्ट लिखवाने थाने गया, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। दर्शना हरदा से कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर आई थीं। 

Source link

Show More
Back to top button