

अवैध शराब बिक्री करते दो महिला आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर और एएसपी शहर, एएसपी क्राईम अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में और नगर पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा के नेतृत्व में अड्डेबाजी व सार्वजनिक स्थानों पर नशाखोरी व अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरूद्ध अभियान चलाये जा रहे है। जिसमें पूरे रायपुर जिले को क्राइम मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया है। वहीं उरला पुलिस को अवैध शराब बिक्री करते एक महिला आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पहला महिला आरोपी
बहुत दिनों से अवैध शराब बिक्री की शिकायत प्राप्त हो रही थी। हीरानगर अछोली में एक महिला राज कुमारी टण्डन अवैध रूप से शराब की बिक्री व पिलाने का काम करती है। उरला पुलिस पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर अछोली हीरानगर आरोपी महिला के घर सर्च करने पर घर के पास नाली में छुपाकर देशी मसाला शराब रखकर बिक्री करते पाई गई है। महिला आरोपी के कब्जे से 60 पौवा देशी मसाला शराब कीमत 6600र रूपये जब्त किया गया है। इस दौरान आरोपी महिला के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्रवाई कर आज ज्युडीशियल रिमांड पर भेजा गया है।
दूसरे महिला आरोपी
दिनों ईतवारी बाजार बीरगांव इलाके में एक महिला पान ठेला में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने की शिकायत आ रही थी। उरला पुलिस, टाउन भ्रमण पेट्रोलिंग थी उसी दौरान मुखबीर सूचना पर ईतवारी बाजार बीरगांव सतनामीपारा में आरोपी महिला ने पान ठेला में देशी मसाला शराब रखकर बिक्री करते पाई गई। महिला आरोपी के कब्जे से 32 पौवा देशी मसाला शराब कीमती 3520रू रूपये जप्त कर आरोपी महिला के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्रवाई कर आज ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।