छत्तीसगढ़स्लाइडर

Korba: वन विभाग के रिटायर्ड अफसर के फार्म हाउस के पास मिला मादा भालू का शव, वाहन की टक्कर से मौत की आशंका

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ के कोरबा में बुधवार को एक मादा भालू का शव मिला है। शव वन विभाग के रिटायर्ड अफसर के फार्म हाउस के पास पड़ा था। ग्रामीणों ने शव देखा तो वन विभाग को सूचना दी गई। इसके बाद टीम के साथ अफसर भी मौके पर पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसी वाहन की टक्कर से भालू की मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण स्पष्ट होगा। मामला कटघोरा वन मंडल क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, पाली रेंज के लाफा बनबांधा मार्ग पर वन विभाग के रिटायर्ड अफसर शिव कुमार कौशिक का फार्म हाउस है। उसी के पास बुधवार दोपहर ग्रामीणों ने एक भालू का शव पड़ा देखा। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। इसके बाद कटघोरा एसडीओ और रेंजर की मौजूदगी में पशु चिकित्सकों की विशेष टीम से भालू के शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

कटघोरा डीएफओ प्रेमलता यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन अधिकारियों को मौके पर भेजा गया था। जांच कार्यवाही में पाया गया कि एक्सीडेंट से भालू की मौत हुई होगी। भालू का उम्र करीब 10 साल बताई जा रही है। उसकी मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल भालू की मौत कब और किन परिस्थितियों में हुई है, इसकी जानकारी ली जा रही है। 

विस्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा में बुधवार को एक मादा भालू का शव मिला है। शव वन विभाग के रिटायर्ड अफसर के फार्म हाउस के पास पड़ा था। ग्रामीणों ने शव देखा तो वन विभाग को सूचना दी गई। इसके बाद टीम के साथ अफसर भी मौके पर पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसी वाहन की टक्कर से भालू की मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण स्पष्ट होगा। मामला कटघोरा वन मंडल क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, पाली रेंज के लाफा बनबांधा मार्ग पर वन विभाग के रिटायर्ड अफसर शिव कुमार कौशिक का फार्म हाउस है। उसी के पास बुधवार दोपहर ग्रामीणों ने एक भालू का शव पड़ा देखा। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। इसके बाद कटघोरा एसडीओ और रेंजर की मौजूदगी में पशु चिकित्सकों की विशेष टीम से भालू के शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

कटघोरा डीएफओ प्रेमलता यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन अधिकारियों को मौके पर भेजा गया था। जांच कार्यवाही में पाया गया कि एक्सीडेंट से भालू की मौत हुई होगी। भालू का उम्र करीब 10 साल बताई जा रही है। उसकी मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल भालू की मौत कब और किन परिस्थितियों में हुई है, इसकी जानकारी ली जा रही है। 

Source link

Show More
Back to top button