

इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठाते युवा
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला प्रशासन द्वारा ओरछा में वाईफाई जोन की स्थापना की गई। 24 घंटे इंटरनेट कनेक्टिविटी की उपलब्धता रहने से यहां के लोग खुश नजर आ रहे हैं। बता दें कि ओरछा के स्थानीय प्रतिनिधि और युवाओं ने आदिवासी स्कूल और छात्रावास होने के कारण इंटरनेट सुविधा की निरंतर उपलब्धता की मांग की थी।
Narayanpur, Chhattisgarh | Wifi zone was established by district admin in Orchha. Local rep & youths of Orccha demanded continuous availability of internet facility as tribal schools & hostels are there. Orchha & areas within a 5 km radius to have 24-hr internet connectivity: DM pic.twitter.com/ZDwPbSand6
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 16, 2022
जिलाधिकारी ने बताया कि नक्सल प्रभावित ओरछा में वाई-फाई जोन से स्थानीय लोगों को आसानी से इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। यहां के लोगों का कहना है कि पहले हमें जानकारी प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, बाहर की घटनाओं के बारे में पता नहीं होता था। लेकिन अब हमें इंटरनेट के माध्यम से कई तरह की जानकारी मिलती है।






