Wife kills husband with boyfriend in Rajnandgaon: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद तीनों ने शव को मुंडेर में रखकर आग लगा दी। पुलिस को कंकाल का सिर और रीढ़ की हड्डियां मिलीं. पूरा मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के सहसपुर गांव का है.
Wife kills husband with boyfriend in Rajnandgaon: दरअसल, 27 फरवरी को तीनों आरोपियों ने सुकालू राम कंवर (36) की हत्या कर उसके शव को जला दिया था, जिसके बाद 12 मार्च को कंकाल का सिर और रीढ़ की हड्डियां मिलीं. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि सुकालू कंवर सहसपुर गांव का एक युवक कुछ दिनों से लापता था, लेकिन उसकी पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.
हत्या का शक मृतक की पत्नी पर गहराया
Wife kills husband with boyfriend in Rajnandgaon: एसपी ने बताया कि पुलिस को मृतक सुकालू राम कंवर (36) की पत्नी केसर बाई कंवर पर संदेह था. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अपने प्रेमी मनेश उर्फ मनीष कंवर और उसके दोस्त जितेंद्र उर्फ जीतू यादव के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. इसके बाद शव को पैरावट में डालकर जला दिया।
पति प्यार में बाधक बन रहा था
आरोपी केसर बाई ने बताया कि वह अपने पति को रास्ते से हटाकर प्रेमी के साथ रहना चाहती थी. इसलिए उसने अपने प्रेमी मनेश और उसके दोस्त जीतू को शादी समारोह में शामिल होने के बहाने बुलाया. इसके बाद मनेश, जीतू और सुकालू शराब खरीदने ग्राम काटली गए। वापस आकर तीनों ने शराब पी।
सिर पर पत्थर मारकर और गला दबाकर हत्या
Wife kills husband with boyfriend in Rajnandgaon: इसके बाद नशे में धुत होकर जीतू ने सुकालू के सिर पर पत्थर मार दिया, जिससे सुकालू लहूलुहान हो गया और बेहोश हो गया. मनेश ने गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पत्नी के साथ मिलकर शव को पैरा में रखकर आग लगा दी।
डीएनए टेस्ट रिपोर्ट के बाद पुलिस ने की गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि मिले कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए फॉरेंसिक लैब रायपुर भेजा गया है. डीएनए रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर कंकाल की पहचान सहसपुर निवासी सुकालू कंवर के रूप में हुई। हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी केसर बाई कंवर, प्रेमी खैरागढ़ निवासी मनेश उर्फ मनीष (34), घुमका निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू यादव (32) को गिरफ्तार किया गया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS