वीडियो

रूसी एक्ट्रेस संग होटल में थे मिथुन चक्रवर्ती, तभी आ धमकीं पत्नी योगिता बाली, और फिर…

नई दिल्ली. बॉलीवुड में ‘डिस्को डांसर’ के नाम से पहचाने जाने वाले आपके चेहेते सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) चार दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. आज भी उनका जलवा देखते ही बनता है. बड़े पर्दे के बाद टेलीविजन पर भी धमाल मचा चुके मिथुन दा अब राजनीति में सक्रिय हैं. बता दें कि साल 1976 में आई ‘मृगया’ (Mrigayaa)उनकी डेब्यू फिल्म थी. यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी लेकिन फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. अच्छी एक्टिंग के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला. फिल्मों में काम के दौरान उनका नाम कई एक्ट्रेस संग जोड़ा गया .इनमें एक नाम रूसी एक्ट्रेस का भी है जिसे मिथुन ने डेट भी किया था. चलिए जानते हैं इस बार में विस्तार से…

आपको बता दें कि मिथुन ने अपनी लाइफ में दो बार शादी की है और कई बार प्यार किया है. उनका नाम श्रीदेवी, आयशा जुल्का, रंजीता और सारिका के साथ सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. इसके अलावा मिथुन का दिल एक रूसी महिला के लिए भी खूब धड़का था लेकिन ये प्यार जल्द ही खत्म हो गया. वजह थीं उनकी वाइफ योगिता. जैसा कि आप जानते हैं कि मिथुन की पहली शादी हेलना ल्यूक से हुई थी लेकिन शादी के कुछ महीने बाद उनका तलाक हो गया. तलाक के बाद उन्होंने योगिता संग दूसरी शादी रचाई थी.

प्रेग्नेंसी के वक्त खूब स‍िगरेट पीती थीं 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस

‘शिकारी’ सेट पर हुई मुलाकात
शादी के बाद के कुछ सालों बाद जब मिथुन 1991 में ‘शिकारी’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. तब उनकी मुलाकात उस फिल्म में काम उनके साथ काम कर रही रूसी एक्ट्रेस से हुई. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक्ट्रेस मिथुन से एकतरफा प्यार कर बैठी थीं. हालांकि मिथुन उसे हमेशा इग्नोर करते रहे. लेकिन वह किसी तरह से उनका फोन नंबर ले लिया और उनको बार-बार फोन करने लगी और वह मिथुन से मिलने की बहाने भी ढूंढने भी लगी. काफी दिनों तक उस एक्ट्रेस को इग्नोर करने के बाद मिथुन ने उसे समझाने के लिए प्लान बनाया और उसे डिनर के बहाने एक होटल पर बुलाया जहां वह अपने दोस्तों के साथ पहुंचे थे.

ऐश्वर्या राय की ऑनस्क्रीन सौतन का बदल चुका है लुक,जिसने फरेब से लूटी सुर्खियां

रिपोर्ट्स के अनुसार,  अब इसे बदकिस्मती कहें या फिर शक होना. क्योंकि जिस होटल में मिथुन ने उस रूसी एक्ट्रेस संग डिनर का प्लान किया था  संयोग से उनकी वाइफ योगिता बाली वहां पहुंच गईं. वह दोनों को एक साथ देख काफी नाराज हो गईं और हंगामा करना शुरू कर दिया. बाद में दोनों में समझौता हुआ कि वह महिला से कभी नहीं मिलेंगे.

Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Mithun Chakraborty

Source link

Show More
Back to top button