महाकुंभ मेला 14 जनवरी से 26 तक आयोजित होने वाला है, जिसमें करोड़ो श्रध्दालू शामिल होने की संभावना है.
मेले में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टोल फ्री नंबर - 100/112/ 1920 में सहायता के लिए तुरंत कॉल कर सकते है.
महाकुंभ मेले में संगम के पास बहुत ठंड होगा, इसलिए गर्म कपड़े रखना ना भूले.
ऐसे भीड़-भाड़ वाली जगह में किमती सामना ले जाने की भूल ना करें, क्योंकि इन
स्थानों चोरी होने की संभावना ज्यादा रहती है.
मेले में केैश अपने साथ जरूर रखें, क्योंकि इमर्जेंसी में काम आ सकता है.
नदी में नहाने के लिए उसी स्थान पर जाएं जहां अनुमति हो, क्योंकि ज्यादा
लोग होने से भगदड़ मच सकती है.
बच्चों के गुम होने से बचने के लिए गले में आईकार्ड रखें, जिसमें माता-पिता का नाम और नंबर हो।
भीड़-भाड़ में खो जाने के खतरे से बचने के लिए अपने पास वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड जरूर रखे.
अगर आप मेले में जा रहे तो मेडिसिन मेडिकल किट बॉक्स जरूर रखे, इमर्जेेंसी में काम आ सकती है.
ये 9 आदतें जो लाइफ में हर काम को आसान बना देंगी। आप भी जरूर आजमाएं....
Learn more