बढ़ती ठंडे और तेज चलती हवाओं की वजह से हमारे बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं.

आयुर्वेद से बेहतर उपाय नहीं हो सकता, और अगर डॉक्टर का नुस्खा हो तो बालों को खूबसूरत बनने से कोई नहीं रोक सकता.

आज हम डॉ. रोबिन शर्मा का बताया 3 बीजों और एक तेल का नुस्खा शेयर करेंगे, जो आपके रूखे बालों में जान डाल देगा.

जो आपके बालों की हेयर ग्रोथ को बढ़ाने और उन्हें घना और सिल्की बनाने में फायदेमंद साबित होगा.  

1 चम्मच अलसी, कलौंजी, मेथी दाना, 1 विटामिन ई कैप्सूल और 2 गिलास पानी लें.

एक जार में 2 गिलास पानी, 1-1 चम्मच अलसी, कलौंजी और मेथी दाना डालकर उबालें।

एक सूती कपड़ा लें और उसमें बीजों वाला पानी रखकर निचोड़ लें.

इसमें विटामिन ई की एक कैप्सूल से तेल निकालकर मिक्स कर दें.

· इस जेल को बालों की जड़ों और टुक पर लगाएं और कुछ समय तक रखने के बाद हेयर वॉश कर लें.

· देखिए कैसे पहले ही इस्तेमाल के बाद आपके बाल सिल्की और शाइनी हो गए हैं.