Web series ‘Gram Chikitsalaya’ will be shot in Rajnandgaon: चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत’ के निर्माता जल्द ही छत्तीसगढ़ में अपनी अगली वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। रविवार को वेब सीरीज के निर्देशक दीपक मिश्रा और प्रोडक्शन हाउस की टीम ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सीएम साय ने मुहूर्त-शॉट का क्लैप भी दिया।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शूट होने वाली वेब सीरीज का नाम ‘ग्राम-चिकित्सालय’ है। दीपक मिश्रा ने पंचायत वेब सीरीज बनाई थी, अब वे इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। ‘पंचायत’ की टीम को छत्तीसगढ़ के लोकेशन पसंद आए वायरल फीवर (TVF) के संस्थापक और मालिक अरुणाभ कुमार, कार्यकारी निर्माता गणेश शेट्टी ने भी सीएम से मुलाकात की।
वेब सीरीज की टीम ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब तक उनकी ‘पंचायत’ और अन्य प्रोजेक्ट की ज्यादातर शूटिंग मध्य प्रदेश में ही हुई है। इस बार वेब सीरीज ‘ग्राम-चिकित्सालय’ की कहानी के लिए जिन लोकेशन की तलाश की जा रही थी, वह छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में खत्म हुई। टीम ने आगे कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ बेहद खूबसूरत है। यहां सिनेमाई खूबसूरती बिखरी हुई है। हमें उम्मीद है कि यहां फिल्माई जा रही यह वेब सीरीज भी ‘पंचायत’ की तरह सफल होगी।
50MP कैमरा के साथ Oppo Reno 12 सीरीज भारत में लॉन्च, जानें कीमत
सीएम ने कहा- छत्तीसगढ़ शूटिंग हब के रूप में उभरे
वेब सीरीज की टीम से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ में फिल्म निर्माण को लगातार बढ़ावा दे रही है। हमारा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ फिल्म शूटिंग का हब बनकर उभरे। नई फिल्म नीति के तहत छत्तीसगढ़ में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं।
सीएम साय ने आगे कहा कि हम राज्य में फिल्म सिटी बनाने की दिशा में भी आगे बढ़ रहे हैं। फिल्म सिटी के जरिए न सिर्फ स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा बल्कि रोजगार भी बढ़ेगा।
वेब सीरीज ‘ग्राम-चिकित्सालय’ में दिखेंगे स्थानीय कलाकार
वेब सीरीज ‘ग्राम-चिकित्सालय’ की टीम ने मुख्यमंत्री को बताया कि सीरीज में छत्तीसगढ़ के स्थानीय टैलेंट को भी कास्ट किया जा रहा है। यहां बहुत प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जिनका हम उपयोग कर रहे हैं। इसलिए रंगमंच से जुड़े कलाकारों समेत स्थानीय लोगों का चयन किया गया है। यहां करीब एक महीने तक शूटिंग चलेगी।
मप्र के सीहोर में पंचायत की शूटिंग शुरू
मध्य प्रदेश के सीहोर के महोदिया गांव में गुरुवार से पंचायत सीजन 4 की शूटिंग शुरू हो गई है। इसके लिए फिल्म के निर्देशक और किरदार महोदिया पहुंचने लगे हैं। आपको बता दें कि पंचायत के पहले, दूसरे और तीसरे सीजन की शूटिंग भी इसी गांव में हुई थी।
सीहोर से कुछ ही दूरी पर स्थित महोदिया गांव में वेब सीरीज पंचायत के सीजन एक, सीजन दो और सीजन तीन की शूटिंग हुई थी। अभिनेता जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, अशोक पाठक और नीना गुप्ता की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था। जिसके बाद सीहोर का गांव महोदिया पूरे देश में काफी मशहूर हो गया था।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS