छत्तीसगढ़देश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

मौसम अलर्ट: मप्र और छग समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

नई दिल्ली। उत्तर भारत समेत देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून समापन पर है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) के ने आज पूरे मध्य प्रदेश, झारखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

मौसम विभाग के मुताबिक आज महाराष्ट्र में भी जोरदार बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत, गिलगित-बाल्टिस्तान, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. इससे पहले गुजरात, गंगीय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के शेष हिस्सों, लक्षद्वीप और दक्षिण राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले कुछ घंटों में तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी भारी बारिश होने की संभावना है.

गौरतलब है कि विभाग ने 14 अक्टूबर तक केरल-कर्नाटक -तेलंगाना के साथ रायलसीमा में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय इलाकों में भी अगले चार दिन बारिश की संभावना है. दूसरी ओर गोवा और कोंकण में भी अगले हफ्ते यानी 11 अक्तूबर से बारिश की संभावना है.

दिल्ली से अगले दो से तीन दिनों में मानसून की वापसी शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिमी मानसून पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास के गुजरात के हिस्सों से वापस हो चुका है. एमआईडी ने ‘गुजरात के कुछ और हिस्सों, पूरे राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों से अगले तीन से चार दिन में दक्षिण पश्चिमी मानसून के लौटने की स्थिति बन रही है.’

बता दें कि देश में दक्षिण पश्चिमी मानसून के चार महीनों के मौसम के दौरान जून से सितंबर तक ‘सामान्य’ बारिश हुई. आईएमडी के अनुसार, अक्टूबर से दिसंबर तक दक्षिणी राज्यों में बारिश लाने वाले उत्तर पूर्वी मानसून के सामान्य रहने की उम्मीद है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

Show More
Back to top button