छत्तीसगढ़स्लाइडर

पाइपलाइन फूटने से हजारों लीटर पानी बरबाद:  सीएम निवास, राजभवन समेत कई इलाकों में नहीं पहुंचा पानी

सड़क पर बह रहा पानी, लोग हो रहे रहे परेशान

सड़क पर बह रहा पानी, लोग हो रहे रहे परेशान
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ में इन दिनों पानी को लेकर चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है। प्रदेश की राजधानी रायपुर में ही कई जगहों पर पाइप लाइन फूट गई है। इसकी वजह से हर दिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूदे बैठे हैं। कार्रवाई के नाम पर हिलाहवाला है। मामले में जमकर उदासीनता बरती जा रही है। आए दिन कहीं न कही पाइप लाइन फूटी हुई दिख जाती है। इस वजह से लोग भारी परेशान हैं। वहीं आने- जाने वाले राहगीरों को भी काफी दिक्कतें हो रही हैं। 

दरअसल, रायपुर में पाइपलाइन फूटने से मंगलवार को सीएम निवास, राजभवन समेत सिविल लाइन इलाके में हजारों लोगों के घर तक पानी नहीं पहुंचा। महिला थाना बैरन बाजार के पास पाइपलाइन खराब है। इसके चलते एक घंटे में हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा है। हालांकि नगर निगम और फिल्टर प्लांट के कर्मचारी पाइप लाइन को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। पाइप लाइन के कंट्रोलर वॉल को बंद किया गया है। 

इन इलाकों में नहीं पहुंचा पानी

पाइप लाइन फूटने से सिविल लाइन, राजभवन, मुख्यमंत्री निवास, स्वास्थ्य मंत्री निवास, पुलिसकर्मियों समेत हजारों लोगो के घर आज पानी नहीं पहुंचा। बीती रात करीब 11 बजे पाइप लाइन फूटी हुई। इसे सुधारने की कवायद चल रही है। एरिया के चार नंबर पानी टंकी प्रभावित हुई है। इसके चलते 15 वार्ड में पानी की सप्लाई नहीं हुई। टैंकर से पानी सप्लाई किया गया।

अधिकारी का कहना है

मामले में फिल्टर प्लांट अधिकारी नरसिंह ने बताया कि कल रात से पाइप लाइन फूटी है। लगभग आधे से एक घंटे तक पानी बह रहा है। सूचना पर फिल्टर प्लांट और नगर निगम की ओर से तुरंत पाइपलाइन कंट्रोलर को बंद कर दिया गया। इसके बाद सुबह में फिल्टर प्लांट और नगर निगम की सहायता से पाइप रिपेयरिंग का काम चल रहा है। जल्द ही पेयजल की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। 

 

Source link

Show More
Back to top button