Video of woman blowing 500-500 notes viral: मध्यप्रदेश के नीमच शहर के व्यस्ततम मार्ग और कैंट थाने के ठीक सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला ने अपने बैग से 500-500 रुपये के नोट उड़ाने शुरू कर दिए. यह नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया. यात्री अपने वाहन के स्टॉप नोट उड़ाते हुए महिला को देखने लगे. जिससे वहां जाम की स्थिति बन गई. यह देख पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा और भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, शहर के राजीव नगर निवासी एक महिला शांति बाई (50 वर्ष) गुरुवार की रात करीब आठ बजे कैंट थाने पहुंची और अचानक बीच सड़क पर अपने बैग से 500-500 के नोट करीब 25 हजार रुपए उड़ाने लगी. नोटों की बरसात देख राहगीर हैरान रह गए. महिला के गाड़ी रोकने का यह हाई वोल्टेज ड्रामा देखने लगे.
इस ड्रामे के चलते सड़क जाम हो गई और दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. नोट उड़ाने वाली महिला ने बताया कि पुलिस उसकी बात नहीं सुन रही है. आवेदन पर कार्रवाई के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी. तभी महिला थाने पहुंची और पुलिस के सामने नोट उड़ा दिए. PM-CM को सुनाई खरी-खोटी सुनाई.
महिला का आरोप है कि उसके सगे बेटे ने एक साल पहले उसके साथ मारपीट की थी. पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी वजह से उन्हें यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा. महिला ने पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इस हंगामे के बाद उनकी शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी नहीं आई है. अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS