जुर्मछत्तीसगढ़नई दिल्लीस्लाइडर

MP-CG गृहमंत्री के बीच जुबानी जंग: नरोत्तम मिश्रा बोले- कार्रवाई का तरीका आपत्तिजनक, ताम्रध्वज साहू ने कहा- कहना चाहिए पुलिस ने ठीक किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के गृहमंत्री के बीच कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर सियासी जंग छिड़ गई है. दोनों प्रदेश की रातनीति में सियासी भूचाल आ गया है. छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता भी कालीचरण के बचाव में उतर आए हैंं. कालीचरण की गिरफ्तारी पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई है, तो वहीं छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पुलिस ने ठीक किया है.

कालीचरण की गिरफ्तारी से MP में सियासत: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताई आपत्ति, कहा- इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन

दरअसल, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्रवाई पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई का तरीका आपत्तिजनक है. मंत्री मित्रा ने इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने मध्यप्रदेश के डीजीपी को छत्तीसगढ़ के डीजीपी से बात कर तत्काल विरोध दर्ज कराने का निर्देश दिया है.

MP BIG BREAKING: बापू को गाली देने वाला गालीबाज कालीचरण गिरफ्तार, खजुराहो से रायपुर पुलिस ला रही पुलिस, इस घर में छिपा था बाबा

इस पर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कहीं भी गिरफ्तारी का कोई तरीका गलत नहीं है. अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग प्रकार से पुलिस विभाग कार्रवाई कर सकता है. अगर वो कालीचरण के वक्तव्य को गलत मानते तो इस प्रकार के कमेंट नहीं करते.

अनूपपुर जिला पहुंचेंगे 2 मंत्री : केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का अमरकंटक दौरा, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानिए बिसाहू लाल का शेड्यूल

ताम्रध्वज साहू ने कहा कि उनको कहना चाहिए कि छत्तीसगढ़ के पुलिस ने गिरफ्तार करके ठीक किया. पुलिस जहां जानकारी देने की जरूरत होती है. वह जानकारी देती है, जहां जानकारी देने से कवर नहीं कर पाएंगे ऐसा होता है तो बिना जानकारी के भी किया जाता है, तो पुलिस ने जो काम किया है वह किसी भी प्रकार से गलत नहीं किया है.

राजेंद्रग्राम में कत्ल का कातिल अब भी फरार: सनकी हत्यारे की शातिराना प्लानिंग से छूट रहे पुलिस के पसीने, राजेंद्रग्राम टीआई ने कहा

ताम्रध्वज साहू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़ा मसला था, इसलिए जितनी गोपनीयता बरती जानी चाहिए वह बरती गई. राष्ट्रपिता के खिलाफ गलत टिप्पणी की गई तो अपने आप में राष्ट्रद्रोह का मामला बनता है. 

बता दें कवहीं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी कालीचरण के पक्ष में ट्वीट किया है. अग्रवाल ने कालीचरण बाबा को रिलीज करने की मांग की है. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी से सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता ये बताएं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को गाली देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी पर वे खुश हैं या दुखी?

एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल का कहना है कि टिकरापारा थाने में कालीचरण महाराज के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया था. उसके बाद से पतासाजी की जा रही थी. पुलिस की टीम को अलग-अलग स्थानों में रवाना किया गया था. दिल्ली, मध्य प्रदेश महराष्ट्र टीम गई थी. मध्यप्रदेश के खजुराहो के पास बागेश्वर धाम से गिरफ्तार किया गया है. टीम रायपुर लेकर आ रही है. यहां कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

बता दें कि धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है. रायपुर पुलिस ने खजुराहो के एक होटल से कालीचरण को गिरफ्तार किया है. कालीचरण को दोपहर में पुलिस रायपुर लेकर आ रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बाबा कालीचरण की गिरफ्तारी पर ट्वीट किया है. बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि न्याय में इतना विलंब नहीं होना चाहिए कि वो अन्याय लगने लगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महात्मा गांधी ने शांति, भाईचारा, प्रेम, सत्य और अहिंसा समानता का संदेश दिया, ऐसे महापुरुष पर अभद्र भाषा का प्रयोग करे, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. छत्तीसगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की है. उसके परिवार वालों और वकीलों पर सूचना दी गई है. 24 घंटे के अंदर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

दरअसल, रायपुर में हुई धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ महाराष्ट्र के कालीचरण ने अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बाद रायपुर सहित महाराष्ट्र के अकोला में भी कालीचरण के खिलाफ FIR दर्ज की गई. पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र पहुंची तो कालीचरण वहां से फरार हो गया. इसके बाद से ही लगातार पुलिस उसे तलाश करने की कोशिश में थी. इस बीच पुलिस को उनके खजुराहो में छिपे होने की जानकारी मिली, जिस पर घेराबंदी कर पकड़ लिया गया.

कालीचरण वहां एक किराए का मकान लेकर छिपने का प्रयास कर रहा था।

रायपुर में हुई धर्म संसद के समापन के दिन शनिवार को महाराष्ट्र से आए कालीचरण ने मंच से गांधीजी के बारे में गलत बातें कहीं. उन्होंने कहा कि इस्लाम का मकसद राजनीति के जरिए राष्ट्र पर कब्जा करना है.1947 में हमने अपनी आंखों से देखा कि कैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश पर कब्जा किया गया. मोहनदास करमचंद गांधी ने उस वक्त देश का सत्यानाश किया. नमस्कार है नाथूराम गोडसे को, जिन्होंने उन्हें मार दिया.

Show More
Back to top button