Waqf Bill Report में काट-छांट हुई ? JPC मेंबर ने बोले-बिना परमिशन असहमति नोट एडिट किया, पूछा- आखिर हमें क्यों चुप कराया जा रहा ?

Waqf Bill Report Controversy; Congress MP Vs JPC Committee | Syed Naseer Hussain: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर संसद की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) सोमवार को लोकसभा में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। इससे एक दिन पहले जेपीसी सदस्य और कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने समिति पर गंभीर आरोप लगाए थे।
नसीर हुसैन का दावा है कि जिस हिस्से में उन्होंने रिपोर्ट से असहमति जताई थी, उसे उनकी अनुमति के बिना संपादित किया गया। हुसैन ने कहा- हमें (विपक्ष को) चुप कराने की कोशिश क्यों की जा रही है।
कांग्रेस सांसद ने रिपोर्ट के संपादित हिस्से को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया सैयद नसीर हुसैन ने अपना असहमति नोट और अंतिम रिपोर्ट के कुछ पन्ने सोशल मीडिया पर शेयर किए।
उन्होंने लिखा- वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर जेपीसी के सदस्य के तौर पर मैंने विधेयक का विरोध करते हुए असहमति नोट पेश किया था। चौंकाने वाली बात यह है कि मेरी असहमति नोट के कुछ हिस्सों को मेरी जानकारी के बिना संपादित किया गया है। जेपीसी पहले ही तमाशा बन चुकी थी, लेकिन अब वे और भी नीचे गिर गए हैं।
30 जनवरी को जेपीसी चेयरमैन ने लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी रिपोर्ट
30 जनवरी को जेपीसी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को मसौदा रिपोर्ट सौंपी। इस दौरान जेपीसी चेयरमैन जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे और अन्य भाजपा सांसद मौजूद रहे। विपक्ष का कोई सांसद नजर नहीं आया।
29 जनवरी को जेपीसी ने मसौदा रिपोर्ट को मंजूरी दी। 16 सदस्यों ने इसके पक्ष में वोट किया। वहीं, 11 सदस्यों ने इसका विरोध किया। समिति में शामिल विपक्षी सांसदों ने इस बिल पर आपत्ति जताई।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, हमें 655 पन्नों की मसौदा रिपोर्ट मिली थी। एक रात में 655 पन्नों की रिपोर्ट पढ़ना असंभव था। मैंने अपनी असहमति जाहिर कर दी है और संसद में भी इस बिल का विरोध करूंगा।
विपक्ष का क्या रुख है…
Waqf Bill Report Controversy; Congress MP Vs JPC Committee | Syed Naseer Hussain: कांग्रेस सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने कहा- कई आपत्तियां और सुझाव दिए गए, लेकिन उन्हें रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है।
Waqf Bill Report Controversy; Congress MP Vs JPC Committee | Syed Naseer Hussain: जेपीसी सदस्य डीएमके सांसद ए राजा ने कहा- उनकी पार्टी इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।
जेपीसी में हंगामे के बाद 10 सदस्य निलंबित
Waqf Bill Report Controversy; Congress MP Vs JPC Committee | Syed Naseer Hussain: 24 जनवरी को दिल्ली में हुई जेपीसी की बैठक में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया। उनका दावा था कि उन्हें मसौदे में प्रस्तावित बदलावों पर शोध करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया।
Waqf Bill Report Controversy; Congress MP Vs JPC Committee | Syed Naseer Hussain: आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली चुनाव को ध्यान में रखते हुए वक्फ संशोधन विधेयक पर रिपोर्ट संसद में जल्दी पेश करने पर जोर दे रही है।
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि समिति की कार्यवाही तमाशा बन गई है। समिति ने बनर्जी-ओवैसी समेत 10 विपक्षी सांसदों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया।
बजट सत्र में पेश होगी रिपोर्ट संयुक्त संसदीय समिति वक्फ (संशोधन) विधेयक पर अपनी रिपोर्ट बजट सत्र के दौरान पेश करेगी। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो चुका है। केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया गया था।
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 का उद्देश्य डिजिटलीकरण, बेहतर ऑडिट, बेहतर पारदर्शिता और अवैध रूप से कब्जे वाली संपत्तियों को वापस पाने के लिए कानूनी प्रणाली में सुधार लाकर इन चुनौतियों का समाधान करना है।
पहली बैठक 22 अगस्त को हुई थी
संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने 8 अगस्त को लोकसभा में वक्फ विधेयक 2024 पेश किया। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों ने इस विधेयक का विरोध किया और इसे मुस्लिम विरोधी बताया।
विपक्ष की आपत्तियों और विपक्ष के कड़े विरोध के बीच विधेयक को बिना किसी चर्चा के लोकसभा में जेपीसी के पास भेज दिया गया। वक्फ विधेयक संशोधन पर गठित 31 सदस्यीय जेपीसी की पहली बैठक 22 अगस्त को हुई थी। विधेयक में 44 संशोधनों पर चर्चा होनी थी।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS