स्लाइडरनई दिल्ली

चिमनी की ‘लौ’ पर अंधकार की चमक: पुष्पराजगढ़ में बॉक्साइट से बेहिसाब दौलत लूटे, बेतहाशा बढ़ा सरकारी राजस्व, बस बैगाओं को मिला झुनझुना, बेबस बच्चे कह रहे…लाइट लगा दो शिवराज मामा…

करप्शन के मसाले से बनी भ्रष्टाचार की सीसी रोड, राज्यपाल कहीं देख न ले बदहाली की तस्वीर ?

अनूपपुर। मैं पुष्पराजगढ़ हूं, जो बदहाल हूं. मुझे लोगों ने बेहिसाब लूटा-खसोटा. कंगाल बना दिया. चाहे क्रेशर हो या फिर बाक्साइट. खनन माफिया ने मेरी सीना को चीर डाला. मुझे खंडहर बना दिया. लहलहाते जंगल के जंगल तबाह कर दिए गए. माफिया ने बेहिसाब दौलत कमाया. सरकारी राजस्व भी बढ़ा, लेकिन मैं बदहाल रह गया. अब मैं चिमनी के सहारे अपनी व्यथा कह रहा हूं, चिमनी की लौ से अंधकार की चमक को रू-ब-रू करा रहा हूं. खुद की बदहाली पर आंसू बहा रहा हूं, लेकिन न कोई देखने वाला है और न ही कोई सुनने वाला. बस बेहिसाब माफिया के हाथों लुटते जा रहा हूं.

करप्शन का गढ़ बना पुष्पराजगढ़: सीमेंट-रेत नहीं मिट्टी मिक्स कर बन गया 15 लाख का पुल, इंजीनियर लापता, जिम्मेदार मिलकर लगा रहे सरकारी खजाने को चूना, देखिए VIDEO

नर्क जैसी जिंदगी जी रहे आदिवासी ?

दरअसल, ये कहानी मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ की है. पुष्परागढ़ के गढ़ीदादर इलाके की. जहां आज भी विकास नहीं पहुंचा. यूं कहें कि किसे विकास कहते हैं, ये इलाका नहीं जानता. अगर कुछ जानता है, वो अपनी गरीबी और बदहाली. गढ़ीदादर को कौन नहीं जानता. यहां से बाक्साइट ने सरकार और माफिया को भरपूर पैसा दिया है, लेकिन इसके इसके आस-पास के गांव आज भी नर्क जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं.

ब्लास्ट से दहल रहा पुष्पराजगढ़: हैवी ब्लास्टिंग से पानी टंकी में आई दरारें, रोजाना धरती का सीना चीर रहे क्रेशर, आंख में पट्टी बांध बैठा प्रशासन, कहीं सांठगांठ तो नहीं ?

चिमनी की लौ से अपनी धुंधली तकदीर

हम बात कर रहे हैं, उस गांव की, जहां आज राज्यपाल मंगू भाई पटेल आ रहे हैं. ये गांव चचानडीह है. यहां की तस्वीरें रूंधे स्वर में कहती हैं, काश हर दिन कोई न कोई नेता आता, कोई न कोई अफसर आते, कोई न कोई हमदर्द आते, तो हमारी बदहाली देख पाते. इस गांव में आज भी सड़कें नहीं है. लाइट नहीं है. बच्चे चिमनी की लौ से अपनी धुंधली तकदीर लिखने की जद्दोजहर कर रहे हैं.

शिवराज मामा लाइट लगवा दो…

चचानडीह गांव के नौनिहाल कह रहे हैं कि शिवराज मामा लाइट लगवा दो, शिवराज मामा बिजली लगवा दो, शिवराज मामा सडकें बनवा दो, शिवराज मामा सुविधा दिलवा दो. ये बेबस नौनिहालों की आवाज इस तरह से बिलाप सुनकर कोई भी सहम उठे, लेकिन जिम्मेदारों के कानों में रूई ठूंस दी गई है. आजादी के 75 साल बाद भी इन इलाके के गांवों में किसी अधिकारी न जनप्रतिनिधियों की नजरें पड़ीं. बस नाम के राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र हैं, कागजों पर छाप दिए गए हैं.

देखिए वीडियो-

करप्शन के मसाले से सीसी रोड 

बताया जा रहा है कि राज्यपाल के दौरे के मद्देनजर प्रशासन जाग सा उठा है. राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर चचानडीह गांव की तस्वीरें बदली जा रही है. चारों ओर विकास की बहार सी देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं जल्दबाजी में राज्यपाल के चलने के लिए सीसी रोड बनाई जा रही है.

चकाचौंध करने में जुटा प्रशासन

सारे नियम कायदों को दरकिनार कर दिया गया है. बिना बेस डाले ही सीसी पक्की सड़क भी आंख मूंद कर बनाई जा रही है. यह सीसी रोड कब तक चलेगी, यह कह पाना मुश्किल है, लेकिन प्रशासन सिर्फ चकाचौंध करने में जुटा हुआ है. बताया जा रहा है कि दिखावे के लिए सोलर प्लेट लाइट के खंभे लगाए गए हैं.

सुविधा नहीं…सरकारी झुनझुना मिला 

वहीं हम बात करें इस गांव की आबादी की तो लगभग 900 की जनसंख्या है. वर्षों से निवासरत बैगा जनजाति परिवार अंधेरे में अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं. मूलभूत सुविधाओं के नाम पर गांव के लोगों को सरकारी झुनझुना ही मिला है. अब राज्यपाल के आने पर गांव की सूरत और सीरत दोनों बदली-बदली दिख रही है, जो चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात जैसे दिख रही है.

पुष्पराजगढ़ में आ हाथी मुझे मार: हाथियों के दल ने फिर मचाया आतंक, शराब के नशे में पत्थर मार रहा था शख्स, पलटकर गजराज ने कुचला

क्या है राज्यपाल का कार्यक्रम ?

बताया जा रहा है कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल दोपहर 2 बजे तक स्थानीय नागरिकों के साथ चर्चा करंगे. लाभार्थियों को लाभ का वितरण और स्थानीय विकास कार्यों का अवलोकन करेंगे. साथ ही स्थानीय ग्रामीणों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. राज्यपाल के आने से पहले जिस घर में राज्यपाल को भोजन कराया जाएगा, उसे पूरी तरह से चमचम कर दिया गया है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button