जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

राजेंद्रग्राम दारू भट्ठी में लूटम-लूट: कभी चाकू की नोक पर अधिक रेट, तो कभी डरा-धमकाकर वसूली, सांठगांठ में चल रहा कारोबार, देखिए ये लूटम-लूट का VIDEO

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के शराब भट्ठियों में बेतहाशा लूट मची हुई है. मामला पुष्पराजगढ़ विधानसभा के राजेंद्रग्राम से सामने आया है, जहां कभी चाकू की नोक पर अधिक रेट में शराब बेची जा रही है, तो कहीं डरा-धमकाकर ओवर रेटिंग हो रही है. इसी बीच एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 150 की बीयर 200 में बेंचते दिख रहा है. काला कारोबार का खेल कई महीनों से चल रहा है.

दरअसल, एक शराब प्रेमी शराब लेने राजेंद्रग्राम दारू भट्ठी पहुंचा, जहां पहले शराब भट्ठी संचालक 200 में बीयर देने की बात कहता है फिर पैसे ले लेता है, जब उससे बिल की मांग की जाती है, तो वह आनाकानी करता है और 50 रुपये लौटा देता है. इस तरह से दोनों के बीच नोंकझोंक होती हैं.

यह शिकायत पहली दफा नहीं आई है, इससे पहले भी कई बार अधिक रेट में शराब बेचने के मामले आ चुके हैं या कहें कि रोजाना एमआरपी से अधिक रेट पर शराब बिक रही हैं, लेकिन इसकी जानकारी आबकारी विभाग के अधिकारियों को नहीं है या कहें की सांठगांठ से ही यह काला कारोबार चल रहा है. यही वजह है कि अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और आगे भी होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही.

इसी तरह और महंगी ब्रांड में भी सौ डेढ़ सौ रुपए तक अधिक वसूले जाते हैं. आबकारी विभाग भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है. अधिकारियों को कई बार फोन लगाया जाता है, फिर भी कार्रवाई नहीं होती है. राजेंद्र ग्राम की शराब दुकानों में अधिक रेट पर शराब बेचे जाने की जानकारी सभी को है. शराब प्रेमी भी जानते हैं कि अधिक रेट पर शराब बिक रही है, फिर भी उन्हें मजबूरी में लेना पड़ता है.

बता दें कि इसके पहले राजेंद्रग्राम शराब भट्टी में चाकू की नोक पर अधिक रेट में शराब बेची गई थी, जिसका बकायदा वीडियो भी सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. शिकायत पहली दफा नहीं आई है, फिर भी मलाल है कि कोई अधिकारी कार्रवाई करे. अब देखना होगा कि आगे क्या एक्शन लिया जाता है.

देखिए ये वीडियो

 

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button