श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल ने महिला डांसरों के साथ जमकर ठुमके लगाए हैं. विधायक हरियाणवी गानों पर नचनियों के साथ मंच पर थिरकते नजर आए.
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विधायक बाबूलाल जंडेल भी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं.
दरअसल मानपुर जनपद पंचायत की ओर से तीन दिवसीय रामेश्वर मेले का आयोजन किया गया है, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह हर साल आयोजित किया जाता है. राजस्थान से बुधवार शाम को आर्केस्ट्रा पार्टी बुलाई गई थी.
राजस्थान के डांसर स्टेज पर डांस कर रहे थे, जब कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल भी खुद को रोक नहीं पाए.
विधायक ने भी मंच पर चढ़कर डांसरों के साथ जमकर डांस किया. जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखिए वीडियो