छत्तीसगढ़स्लाइडर

जल-जंगल-जमीन के लिए उतरे ग्रामीण: भू कंपन विधि के सर्वे का किया विरोध, डंडा उठाकर ठेका कर्मचारियों को दौड़ाया

भू कंपन विधि से सर्वे करने पहुंचे कर्मचारियों को ग्रामीणों ने डंडे से भगाया।

भू कंपन विधि से सर्वे करने पहुंचे कर्मचारियों को ग्रामीणों ने डंडे से भगाया।
– फोटो : संवाद

विस्तार

राजाडाही कोल ब्लाक के लिए भू कंपन विधि से सर्वे का विरोध जारी है। गुरुवार को ग्रामीणों ने ठेका कंपनी के कर्मचारी और बिचौलियों को डंडा उठाकर भगाया। महिलाएं बच्चे समेत ग्रामीण सुबह से सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं। 

बता दें कि दो दिन पहले महिलाओ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर काम बंद कराने की मांग की थी। ग्रामीणों का कहना है कि जान जाए तो जाए… चाहे जान लेनी पड़े लेकिन भारी विस्फोट नही करने देंगे। जल, जंगल और जमीन को हम किसी भी हाल में नहीं देंगे। ग्रामीणों ने बिना जन सुनवाई और ग्राम सभा की अनुमति के स्वीकृति देने का आरोप लगाया है। कोल ब्लाक के लिए दो साल से विरोध के बीच चोरी छिपे काम चल रहा है। जिसपर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। कोरबा वन मंडल के दर्जन भर गांव में सर्वे होना है।

Source link

Show More
Back to top button