स्लाइडर

Vidisha News: लटेरी के खेरखेरी पठार गांव में बोरवेल में गिरा आठ साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

विस्तार

विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेरी पठार गांव में कच्चे बोरवेल में गिरे सात साल के बालक के सकुशल निकालने के लिए जिला प्रशासन दल ने युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव सहित बचाव दल और पुलिस के एडिशनल एसपी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

बता दें कि घटना आज सुबह 11 बजे की है। जब बालक लोकेश अहिरवार बंदरों का पीछा करते हुए बोरवेल में गिर गया। प्रशासन ने तत्काल बचाव कार्य प्रारंभ कर दिए हैं। बिना केसिंग के 60 फीट के बोरवेल में बच्चे के 43 फीट पर फंसे होने का अनुमान है। साढ़े 11 बजे से बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बोर में अंधेरे में देखने वाले नाइट विजन कैमरे को भी पहुंचाया गया है, कैमरा बच्चे की गतिविधि की जानकारी देगा।

घटना स्थल पर जेसीबी मशीन सहित अन्य मशीनों ने भी काम प्रारंभ कर दिया गया है। बचाव स्थल के पास पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात की गई है। थाना आनंदपुर क्षेत्र में बालक लोकेश अहिरवार उम्र आठ साल ग्राम खेरखेड़ी में खेलते हुए 50 से 60 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिर गया है। पुलिस प्रशासन मौके पर है। चार जेसीबी से समानांतर खुदाई प्रारम्भ कर दी है और नीचे ऑक्सीजन भी भेज दी है। नीचे सीसीटीवी कैमरा भी पहुंचाया गया है, बचाव कार्य चल रहा है।

Source link

Show More
Back to top button