‘शिव’ के ‘राज’ में रसूख का रौब ? पिता-पुत्री की मौत का BJP कनेक्शन, सुसाइड नोट में इन नामों का जिक्र, आरोपियों को आखिर किसका सह ?
Vidisha double suicide case: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में छेड़छाड़ से परेशान बीए प्रथम वर्ष की लड़की ने आत्महत्या कर ली थी. बेटी को न्याय न मिलने से आहत होकर पिता ने भी सुसाइड कर लिया था. अब इसमें बीजेपी कनेक्शन सामने आया है. मुख्य आरोपी सुदीप धाकड़ का सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ फोटो वायरल हो रहा है. जिससे तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. हालांकि इस पर कार्रवाई जरूर हुई है, लेकिन सुसाइड नोट में जिक्र आरोपियों पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है.
दरअसल सुसाइड नोट में लड़की के पिता ने जिन आरोपियों के नाम लिखे हैं, उनमें से तीन आरोपियों का बीजेपी से कनेक्शन सामने आया है. अभी तक पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. इनमें भगवान सिंह धाकड़, राजेश धाकड़ और कल्याण सिंह धाकड़ के नाम शामिल हैं.
मामले के तूल पकड़ते ही स्थानीय विधायक राजश्री सिंह ने परिजनों को आवास योजना का लालच देते हुए पांच लाख रुपये का चेक सौंपा. इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी परिजनों से बात की, इस दौरान पीड़िता के भाई और मां ने न्याय की गुहार लगाई.
इस मामले में एसपी ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई चल रही है. पीड़ित लड़की की मौत के मामले में परिवार के शिकायती आवेदन के आधार पर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
नोट: ZEE न्यूज में छपी खबर के मुताबिक जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें सीएम शिवराज के साथ आरोपी सुदीप होने की बात कही गई है, लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. आरोपी को शिवराज के साथ होना बताया जा रहा है. साथ ही आरोपी का बीजेपी से नाता होना भी बताया जा रहा है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS