
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में बड़ी मात्रा में शराब तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है. भोपाल सागर हाईवे पर बीती रात भारी मात्रा में शराब की पेटियां जब्त की गई हैं. पुलिस ने ट्रक से 306 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. जिसकी कीमत 40 से 45 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है. पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से सागर की ओर ट्रकों में अवैध शराब की पेटियां ढोई जा रहीं थीं. मुखबिर की सूचना पर विदिशा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. विदिशा सागर हाईवे के खारी गांव के आसपास तलाशी के लिए ट्रक को रोका गया तो चालक वाहन चलाने लगा. लेकिन जब उसका पीछा कर पकड़ा गया तो उसके अंदर शराब की पेटियां मिलीं.
पुलिस ने ट्रक के अंदर से 306 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. जब्त शराब की कीमत करीब 40 से 45 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में अहम खुलासे हो सकते हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001