जेसीसीजे की बैठक में मौजूद पदाधिकारी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक संभावित है। ऐसे में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCCJ) ने भी तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी मार्च में जन अधिकार यात्रा निकालेगी। इसके साथ ही हर विधानसभा क्षेत्रों में जन अदालत लगाएगी। इसका उद्देश्य राज्य सरकार के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा और कांग्रेस को सत्ता में नहीं रहने की सजा सुनाएंगे। इसकी तैयारी को लेकर पार्टी ने सोमवार को रायपुर में बैठक बुलाई थी।
सिविल लाइन स्थित सागौन बंगले में हुई जेसीसीजे की प्रदेश कार्यकारिणी कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रेणु जोगी, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, ऋचा जोगी, महामंत्री महेश देवांगन, वरिष्ठ नेता सूर्यकांत तिवारी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में संकल्प लिया गया कि 2023-2024 के चुनाव में हर हाल में जोगी जी के अधूरे सपने को पूरा कर छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनाएंगे। साथ ही तीन प्रस्ताव पास किए गए।
- जन अधिकार यात्रा को मिले भारी जनसमर्थन के कारण यात्रा के अगले चरण में प्रदेश के अन्य जिलों में यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा मार्च माह के मध्य से आरंभ हो सकती है।
- छत्तीसगढ़ में दोनों राष्ट्रीय दलों के विरुद्ध एक मजबूत विकल्प देने, समान विचारधारा वाले अन्य दलों से बातचीत करने और गठबंधन की संभावनाओं पर अंतिम निर्णय लेने के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी को अधिकृत किया जाता है।
- पार्टी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, प्रत्येक विधानसभा में लोगों के बीच जाकर विधानसभा स्तरीय समस्याओं की सूचि तैयार करेंगे। इसे कांग्रेस सरकार के विरुद्ध “आरोप पत्र” यानि “चार्जशीट” का रूप दिया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा में विशाल जन अदालत लगाकर, ‘चार्जशीट’ दाखिल की जाएगी और कांग्रेस सरकार को इस बार सत्ता नहीं सजा देने (वोट न देने) का फैसला पारित किया जाएगा।