छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

ट्रांसफॉर्मर स्टोर में भीषण आग का VIDEO: 200 ट्रांसफॉर्मर जलकर राख, दूर-दूर तक दिखी लपटें, जानिए कितने लाख का नुकसान ?

VIDEO of massive fire in transformer store: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि करीब 200 ट्रांसफार्मर जल गए। आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं।

VIDEO of massive fire in transformer store: 200 ट्रांसफार्मर जल गए। बिजली विभाग को करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना कोटरा रोड स्थित गजानंद पुरम कॉलोनी की है।

VIDEO of massive fire in transformer store: मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 से 9 बजे के बीच आग लगी। आग लगते ही आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर 5 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी भी दूर से धुआं दिखाई दे रहा है।

धुएं के कारण लोगों को हुई परेशानी

VIDEO of massive fire in transformer store: स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह अचानक गजानंद पुरम कॉलोनी के पीछे से धुआं निकलने लगा। पहले तो लगा कि किसी ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी है, लेकिन धीरे-धीरे आग भीषण हो गई। आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं।

कॉलोनी के लोगों ने बताया कि धुएं के कारण आस-पास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। आस-पास रहने वाले लोगों ने पहले तो आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी बढ़ गई थीं कि उसे बुझाना मुश्किल हो गया। 2023 में भी ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में आग लग गई थी।

आग लगने से घरेलू सामान जलकर राख

गजानंद पुरम कॉलोनी में रहने वाले राहुल सोनी के घर का कुछ हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया। घर के पीछे खिड़की, दरवाजा, पाइप लाइन, बिजली केबल समेत कई सामान जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई। वहीं, कॉलोनी के कुछ घरों को खाली करा लिया गया है।

खेत से लाए गए खराब ट्रांसफार्मर जले

VIDEO of massive fire in transformer store: मामले में स्टोर एरिया के अधिशासी अभियंता गुंजन शर्मा ने बताया कि जैसे ही हमारी टीम को सूचना मिली, हम तुरंत मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। खेत से आने वाले खराब ट्रांसफार्मर यहां रखे हुए थे। भीषण आग एक ट्रांसफार्मर से दूसरे ट्रांसफार्मर में फैल गई है।

VIDEO of massive fire in transformer store: जिला सेनानी बी कुजूर ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। बिजली के केबल में लगी आग को हटाकर उस पर काबू पाया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार पानी का छिड़काव कर रही हैं। केबल में लगी आग को फोम से भी बुझाया जा रहा है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button