देश - विदेशस्लाइडर

Bhediya Box Office Collection Day 1 : वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ‘Bhediya’ ने की अच्छी शुरूआत, पहले ही दिन कमाए इतने करोड़

Bhediya Box Office Collection Day 1 : वरुण धवन ( Varun Dhawan)  और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘भेड़िया’ को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हॉरर – कॉमेड़ी बेस्ड ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मजा रही है। 25 नवंबर को रिलीज इस फिल्म ने एक ही दिन में अच्छी कमाई की है, जिसे देखकर लग रहा है कि इसने लोगों का मनोरंजन करने की फिल्म ने पूरी कोशिश की है। हर तरफ लोग इस फिल्म की वाहवाही कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ये फिल्म अपने अच्छे रिसपॉन्स के लिए तारीफें बंटोर रही है।

फिल्म समीक्षकों ने की सराहना

इसके पहले दिन की कमाई को देखते हुए फिल्म के समीक्षकों ने इसकी खूब सराहना की है। वरुण धवन और कृति सेनन की जोड़ी भी फिल्म में लोगों को पसंद आ रही है। साथी ही फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक जंगल और उसमें रहने वाले जानवरों पर आधारित है। फिल्म ने पहले ही दिन में अच्छी कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। भेड़िया फिल्म की तुलना अजय देवगन की फिल्म दृश्मय 2 से की जा रही है। जिसने पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ की कमाई की थी।
 

पहले दिन कमाए इतने करोड़

भेड़िया ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। इसने रिलीज के पहले दिन में ही 7.50 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के इस तरह की कमाई को देखते हुए ये अंदाजा लग गया है कि सिनेमाघरों  में ये फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रही है। बीते कुछ समय से बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन को देख कर ये कहा जा सकता है कि फिल्मों ने सभी को काफी निराश किया है। जिसके बाद अजय देवगन की फिल्म दृश्यम ने सफलता का नया रिकॉर्ड बनाया। अब वरुण की इस फिल्म भेडिया से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं।
 

भेडिया कहानी और कास्ट

भेड़िया का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है। अमर कौशिक फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम हैं, जिन्होंने अब तक कई बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों का खूब हंसाया है। जिसमें ‘बाला’ और ‘स्त्री’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। भेड़िया में वरुण धवन और कृति सेनन लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में वरुण जंगल में लकड़ियों को काटने का काम शुरू करते हैं, जहां से उनके साथ अजीव गरीब घटनाएं होने लगती है। वहीं कृति सेनन इसमें जानवरों के डॉक्टर का किरदार निभा रही हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Show More
Back to top button