देश - विदेशस्लाइडरस्वास्थ्य
अच्छी खबर: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच बड़ी राहत, भारत की 50 फीसदी आबादी का पूरा हुआ वैक्सीनेशन
नई दिल्ली। भारत में ओमिक्रॉन के पैर पसारने के बीच देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ एक नई उपलब्धि हासिल की है. भारत में अब 50 फीसदी योग्य आबादी का टीकाकरण पूरा हो गया है. देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि भारत में अब तक कुल 1 अरब 27 करोड़ 61 हजार वैक्सीन डोज दी जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि यह गर्व का मौका है. 50 प्रतिशत योग्य आबादी का टीकाकरण पूरा हो गया. हम साथ में कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे. बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 1 करोड़ 4 लाख 18 हजार 707 डोज दी गई है.
बता दें कि देश में इसी साल कोविशील्ड और कोवैक्सीन कोरोना टीकों के जरिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड टीकाकरण 128 करोड़ के करीब पहुंच रहा है। इसमें से लगभग 48 करोड़ लोगों को कोविड टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001