खेलट्रेंडिंगराष्ट्रीय

WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन जीतेगा खिताबी मुकाबला? पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 के अंतर से जीत लिया है। इसके साथ ही टीम ने जून में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर दिया है। इसका फाइनल 9 जून 2023 को ओवल में आयोजित किया जाएगा।

इस मैच में अभी 3 महीने से भी ज्यादा का समय बचा है लेकिन कई एक्सपर्ट्स द्वारा अभी से इसे लेकर चर्चा की जा रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने पहले से ही इस मैच के विजेता का ऐलान कर दिया है। दिग्गज गेंदबाज के मुताबिक ओवल में होने वाले मैच में भारत का पलड़ा भारी है और वह खिताब अपने नाम कर सकती है।

मोहम्मद आमिर ने कही ये बात

दरअसल पाकिस्तानी गेंदबाज ने हिंदुस्तान टाइम्स को इंटरव्यू दिया और इसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर भी चर्चा की। इसमें विजेता को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है कि भारत के पास जीतने का अच्छा मौका है।’

बता दें कि भारतीय टीम का ये लगातार दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है। इससे पहले टीम ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड में ही फाइनल खेला था। हालांकि भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस बार जब भारत फिर से उतरेगी तो वह जीत के इरादे से खेलेगी। टीम मजबूत स्थिति में है और उसने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से मात दी है।

Source link

Show More
Back to top button