
Viral Video: गुजरात के एक भजन कार्यक्रम में हुई नोटों की बारिश इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस कार्यक्रम में लाखों रुपये उड़ाये गए हैं। वीडियो 11 मार्च का है। वलसाड में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने गायक कीर्तिदान गढ़वी पर पैसों की बौछार की।
#WATCH | People showered money on singer Kirtidan Gadhvi at an event organised in Valsad, Gujarat on 11th March pic.twitter.com/kH4G1KUcHo
— ANI (@ANI) March 12, 2023
कार्यक्रम में आये दर्शक इतने खुश हुए कि उन लोगों ने लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी और उर्वशी रादडिया पर भजन गायकी के दौरान नोटों की बारिश कर दी। इससे पहले भी मशहूर गुजराती कलाकारों के भजन कार्यक्रम में करोड़ों रुपये की बारिश हो चुकी है।