खेलट्रेंडिंगराष्ट्रीय

Viral Video India: राजस्थानी डांस कर रही भाभी को स्टेज पर लोगों ने घेरा, सपना चौधरी की तरह किया डांस

Viral Video India: सोशल मीडिया पर हर आए दिन एक से बढ़कर एक डांस वीडियो आग लगाने आ जाते हैं। ऐसा कुछ स्पेशल गाने नहीं है, बल्कि किसी भी गाने पर लोग डांस करने लगे हैं और अपने स्टेप्स से लोगों को खुश कर रहे हैं। पहले जहां बॉलीवुड गानों पर लोग धमाल मचाते थे, लेकिन सपना चौधरी जैसे कलाकारों ने हरियाणवी गानों को इतना फेमस कर दिया कि अब हर कोई उन्हीं पर ही जमकर डांस करता है।

ऐसे ही भोजपुरी गाने है और अब तो राजस्थानी डांस भी बहुत वायरल हो रहा है। एक भाभी का जबरदस्त वीडियो सामने आया है, जिसमें उनको मस्त डांस करते हुए देखा जा सकता है। वह एकदम सपना चौधरी के जैसे ताबड़तोड़ ठुमकों से सभी को हैरान कर देती हैं।

भाभी को देख आस-पास खड़े लोगों ने घेरा

वीडियो में देखा जा सकता कि किसी उत्सव का माहौल नजर आ रहा है और भाभी स्टेज पर अपने देसी डांस से आग लगा रही हैं। ऐसे में भाभी को जलवा देखकर वहां आसपास खड़े लोगों में भी एनर्जी आ गई और दो लोगों ने भाभी को घेरा लिया और उनके साथ डांस करने लगे।

भाभी का डांस देखते देखते एक आदमी वहीं नीचे भी गिर गया। भाभी ने चेहरे पर पल्लू करा हुआ है। वहां आसपास खड़े लोग भाभी के ठुमकों को देखने में ही व्यस्त हैं। इसको ताबड़तोड़ राजस्थानी डांस कहा जा रहा है।

भाभी के साथ देवर होने का दावा

इंटरनेट पर ये भाभी ट्रेंड करने लगी हैं। इसमें दावा किया जा रहा है भाभी अपने देवर के साथ डांस प्लोर पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि भाभी दो देवरों के साथ डांस कर रही है।

साथ ही कहा गया कि तीनों भोजपुरी गाने पर डांस कर रहे हैं, लेकिन कमेंट में कुछ लोगों ने इसे राजस्थानी गाना बताया। इस वीडियो को भरतपुर डांस के रूप में शो किया गया। यह Kasana Music द्वारा यूट्यूब पर डाला गया है। इसपर लोगों ने कमाल के कमेंट किए हैं।

Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button