देश - विदेशस्लाइडर

What is the Paedophile: पीडोफाइल क्या है… जानिए इसके लक्षण

What is the Paedophile: हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में कुत्ते से दुष्कर्म के दो मामले सामने आए।इंदरपुरी(नरैना- दिल्ली) से सामने आई घटना का वीडियो वायरल है, जिसे देख लोगों में गुस्सा है। वीडियो में दिख रहे शख्स जिसका नाम सतीश बताया जा रहा है, उसकी मां ने कहा कि है कि उसका बेटा पीडोफाइल (Paedophile) है।

अब सवाल यह कि ये कौन सी बीमारी है, जिसमें आदमी कुत्ते से दुष्कर्म करने पर उतारू है। आइए इसके बारे में हम आपको बताते हैं कि आखिर पीडोफाइल कौन होते हैं। पीडोफाइल 16 साल या उससे अधिक उम्र का व्यक्ति माना जाता है, जो ज्यादातर या केवल प्रीप्यूसेंट बच्चों की ओर यौन रूप से आकर्षित होता है।

प्रीप्यूसेंट बच्चे कौन?

प्रीप्यूसेंट यानी जिनमें प्‍यूबर्टी की शुरुआत नहीं हुई है। लड़कियों में प्‍यूबर्टी की उम्र 10 से 11 वर्ष मानी गई है। लड़कों में यह उम्र 11 से 12 वर्ष है। पीडोफाइल की परिभाषा में इस उम्र को 13 वर्ष रखा गया है। अब अर्थ यह हुआ कि 13 साल से कम के बच्चों के प्रति यौन आकर्षण रखने वाले ही शख्स को पीडोफाइल कहते हैं। ऐसे लोगों में इसे मानसिक बीमारी के तौर पर परिभाषित किया जाता है।

कई बार ऐसे लोग बच्चों के साथ संपर्क में भी नहीं आते, लेकिन उनकी गंदी नजर हमेशा उनपर रहती है। वे इंटरनेट पर या अन्य जगह पर अलग-अलग बच्चों के यौन शोषण की तस्वीरें देखकर भी खुश हो जाते हैं।

पीडोफाइल क्यों बन जाते हैं?

साइकायट्रिस्ट और साइकलॉजिस्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर वे लोग पीडोफाइल बनते हैं, जिनके साथ बचपन में किसी तरह का गलत काम हुआ हो। ऐसी सब चीजें लोगों के दिमाग में बैठ जाती हैं, जिसके कारण वह लोग कोशिश करते हैं कि वे भी वैसा ही काम किसी अन्य बच्चे के साथ करें।

पीडोफाइल के लक्षण

  • अकेला रहना पसंद करते हैं
  • बड़ों के बजाय बच्चों का साथ पंसद होना
  • शादीशुदा हैं, तो रिश्ते में परेशानियां आना
  • व्यवहार दूसरों से अजीब होना
  • बच्चों को टच करने की तलाश में रहना

पीडोफाइल के संपर्क में आया बच्चा

  • बच्चा शांत हो जाएगा
  • अकेला रहेगा और डरेगा
  • रोने लगेगा
  • अपनी बातों ठीक ढंग से नहीं रख पाएगा
  • बच्चे के साथ गलत हुआ है तो टॉयलेट में ज्यादा समय लगाएगा
  • पेट या बॉडी में दर्द

Source link

Show More
Back to top button