
नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव…टी-20 क्रिकेट का वो स्टार बल्लेबाज जिसकी स्टाइल और स्किल के पीछे क्रिकेट फैंस पागल हो गए, वो खिलाड़ी वनडे में इस तरह फेल हुआ कि यकीन करना मुश्किल हो गया। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें एश्टन एगर ने 36वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर बोल्ड मार पवेलियन भेजा। इससे पहले दो मैचों में भी सूर्या पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए थे। सूर्या ने इसके साथ ही लगातार तीन पारियों में गोल्डन डक पर आउट होकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।
तीन पारियों में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव लगातार तीन पारियों में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, जहीर खान, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह तीन बार लगातार डक पर आउट हो चुके हैं, लेकिन इनमें से कोई भी बल्लेबाज लगातार तीन बार पहली ही बॉल पर आउट नहीं हुआ था।
The game has turned 😲
Ashton Agar snares Virat Kohli and Suryakumar Yadav off consecutive balls!#INDvAUS | 📝: pic.twitter.com/Ea4p9H9lc3
— ICC (@ICC) March 22, 2023
या तो कोई बल्लेबाज सिल्वर डक यानी दूसरी गेंद या तीसरी या फिर कई गेंद खेलकर शून्य पर आउट हुआ था। सूर्या ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। टी-20 के स्टार बल्लेबाज के नाम ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है कि वे ताउम्र इसे नहीं भुला पाएंगे। सूर्या की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय भी बन गई है।
गस लॉगी के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा बार लगातार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो इस मामले में वेस्ट इंडीज के पूर्व बल्लेबाज गस लॉगी टॉप पर हैं। वेस्ट इंडीज के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज गस लॉगी पाकिस्तान के खिलाफ 4 बार डक पर आउट हुए थे।