खेलट्रेंडिंगराष्ट्रीय

IND vs AUS: भारत या ऑस्ट्रेलिया? जानिए अहमदाबाद में किसका पलड़ा भारी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट होना है। 9 मार्च से शुरू होने वाले इस मुकाबले से पहले हम आपके लिए अहमदाबाद में टीम इंडिया के आंकड़े लेकर आए हैं। इस स्टेडियम में टीम इंडिया का बोलबाला रहा है।

अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम साल 2021 में बनकर तैयार हुआ था, 2021 से अब तक यहां 2 टेस्ट मैच खेले गए हैं, दोनों में भारत ने जीत दर्ज की है।

टीम इंडिया अहमदाबाद में 6 मैच जीती

अहमदाबाद के मोटेरा में पहले सरदार पटेल स्टेडियम था, जिसे तोड़कर दोबारा नया स्टेडियम में बनाया गया था, जिसे नरेंद्र मोदी नाम दिया गया। यहां मौजूद पुराने स्टेडियम में टीम इंडिया ने कुल 12 टेस्ट खेले हैं। जिसमें से भारत ने 6 जीते 2 हारे और 6 ड्रा रहे। टीम इंडिया ने अहमदाबाद स्टेडियम में पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 1983 में खेला था।

अहमदाबाद में अक्षर ने झटके हैं 20 विकेट

अहमदाबाद में सबसे ज्यादा रन टीम इंडिया के पूर्व स्टार किलाड़ी और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ के नाम हैं। उन्होंने यहां 7 मैच में 771 रन बनाए हैं, जबकि,अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा (36) विकेट लिए हैं। साल 2021 में खेले गए 2 टेस्ट मैच में यहा अक्षर पटेल ने कुल 20 विकेट लिए थे। अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की नाक में दम कर रखा था।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्स सीरीज लेखा जोखा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2 मैच जीते हैं, जबकि एक में ऑस्ट्रेलिया विजयी रही। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है। टीम इंडिया ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट जीता था, जबकि इंदौर में कंगारू टीम ने वापसी की। अब अहमदाबाद में होने वाले आखिरी टेस्ट को लेकर दोनों टीमें पूरा दम दिखाएंगी।

Source link

Show More
Back to top button