खेलट्रेंडिंगराष्ट्रीय

IND vs AUS: ‘ये क्या कर रहा है?’ KS Bharat पर भड़के Virat Kohli, गुस्से में दिखाई आंखें, देखें वीडियो

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं और शतक की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। कोहली जब मैदान पर होते हैं तो वे अगल ही अंदाज में नजर आते हैं और कई बार उनका क्रोध भी देखने को मिलता है। अहमदाबाद टेस्ट में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

केएस भरत की इस हरकत पर भड़के विराट

दरअसल विराट कोहली सिंगल लेकर रन चुराने में एक्सपर्ट हैं और उन्हें ज्यादा से ज्यादा रन दौड़कर बनाने का शौक है। ऐसे में अहमदाबाद टेस्ट में रवींद्र जडेजा के विकेट गिरने के बाद कोहली ने स्ट्राइक रोटेट करने का सोचा। उन्होंने 118वें ओवर में टॉड मर्फी की गेंद पर बल्ले से धीमा सा शॉट खेला और सीधा दौड़ पड़े। कोहली को देख भरत भी आगे बढ़े लेकिन बाद में पलट गए और कोहली को भी आधी क्रीज से लौटा दिया।

केएस भरत की इस हरकत को देखकर विराट कोहली को गुस्सा आ गया और उन्होंने पलटकर क्रोध में उन्हें घुरा और कुछ शब्द भी कहे। इसके बाद केएस भरत ने सिर झुकाकर उनसे माफी मांगी। बता दें कि विराट कोहली इससे पहले भी रन लेने को लेकर कई खिलाड़ियों पर चिल्ला चुके हैं। हालांकि मैच के बाद वे उन्हें मना भी लेते हैं।

मैच का लेखा- जोखा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के तीसरे सेशन तक बल्लेबाजी की। पहली पारी में कंगारू टीम ने 480 रन बनाए हैं। वहीं टीम इंडिया की बल्लेबाजी अभी जारी है। भारत ने अभी तक 4 विकेट के नुकसान पर 335 रन बना लिए हैं।

 

Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button