खेलट्रेंडिंगराष्ट्रीय

Dark neck Treatment: रातों-रात गोरी हो जाएगी काली गर्दन, लगाएं ये चीज

Dark neck Treatment: गर्दन का कालापन कैसे दूर करें? ये सवाल उस हर इंसान के मन में है, जो गर्दन पर मौजूद कालापन हटाना चाहता है। ज्यातार महिलाएं और पुरुष गर्दन पर आने वाले कालेपन को हटाना चाहते हैं। इसके लिए कई लोग महंगी क्रीम्स का यूज भी करते हैं, लेकिन एक वक्त के बाद ब्यूटी प्रोडक्ट अपना असर छोड़ देते हैं। अगर आप गर्दन के कालेपन से परमानेंट छुटकारा पाना चाहते हैं तो पूरी खबर पढ़िए।

हम देखते हैं कि अधिकतर लोग स्किनकेयर रूटीन में चेहरे और हाथ-पैरों का ध्यान रखते हैं, लेकिन गर्दन को उतना महत्व नहीं देते। इसी वजह से गर्दन चेहरे के अलग काली दिखने लगती है। साफ और निखरी गर्दन पाने को लेकर गुजरात की त्वचा विषेशज्ञ Dr. Aanchal ने विस्तार से बताया है। नीचे जानिए…

गर्दन में कालेपन का कारण

गुजरात की त्वचा विषेशज्ञ Dr. Aanchal ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि ‘शरीर में आयरन की मात्रा कम होने पर गर्दन का रंग काला होने लगता है। ज्यादा धूप में रहने की वजह से हाइपरपिगमेंटेशन होता है, जिस वजह से गर्दन काली पड़ जाती है। इतना ही हनीं छोटा हेयर कट करने की वजह से धूप लगती है, जिससे गर्दन और स्किन काली पड़ती है। कुछ दवाओं के साइट इफैक्ट भी गर्दन पर दिखते हैं।

गर्दन के कालेपन से बचने के टिप्स

  1. महिलाएं गहने उतारकर सोएं।
  2. गर्दन से रगड़ने वाले कपड़े न पहनें।
  3. गर्दन को हल्का रखते हुए सोएं।
  4. गर्दन को कभी भी स्क्रब न करें।
  5. गर्दन को मुलायम तरीके से साफ करें।
  6. गर्दन में सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
  7. दिन में 30 मिनट एक्सरसाइज करें।
  8. चीनी वाली चीजों के दूरी बनाना चाहिए।

गर्दन का कालापन कैसे दूर करें?

  • सबसे पहले 1 चम्मच बेसन लें।
  • अब आपको 1 दही लेना है।
  • फिर 1 चम्मच हल्दी लेना है।
  • इसके बाद 1 चम्मच शहद लें।
  • इन सभी चीजों को मिक्स करें।
  • फिर इसे गर्दन पर अप्लाई करें।
  • अब 15 मिनट तक सूखने दें।
  • इसके बाद ठंडे पानी से धोना है।
  • इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाना है।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Source link

Show More
Back to top button