Indore ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मेंं एंट्री गेट पर हंगामा, व्यापारियों ने लगाए पैसे लेने के गंभीर आरोप


व्यापारियों ने लगाए पैसे लेने के गंभीर आरोप
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रवासी भारतीय दिवस के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भी विवादों से नहीं बच सकी। मप्र के इंदौर में बुधवार को शुरू हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कुछ बिजनेसमैन ने एंट्री गेट पर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि वे इंदौर के बाहर से यहां पर आए हैं और अब उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। हंगामे के वीडियो में वे कह रहे हैं कि अधिकारियों ने उनसे पैसे लिए और अब यहां पर उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है।
47 व्यापारियों को रोका
हंगामा करने वाले सभी बिजनेसमैन रतलाम, मंदसौर और नीमच के हैं। इनका कहना है कि वे फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोटर ऑर्गेनाइजेशन रतलाम, मंदसौर, नीमच के सदस्य हैं। कुल 47 सदस्यों को इंदौर के अधिकारियों ने बुलाया था। सभी से दो हजार रुपए लिए गए और वादा किया गया था कि शीर्ष राजनेताओं और अधिकारियों से उनकी मुलाकात करवाई जाएगी।