छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगधर्मस्लाइडर

रायपुर में धर्म परिवर्तन को लेकर हंगामा और तोड़फोड़: एक घर में जुटे थे 100 से ज्यादा लोग, बजरंग दल ने किया विरोध, पुलिस बल तैनात

Uproar and vandalism over religious conversion in Raipur: राजधानी रायपुर में रविवार को धर्मांतरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ। टाटीबंद में धर्मांतरण के आरोप पर बजरंग दल ने जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया है। बजरंग दल का आरोप है कि एक घर में 100 से ज्यादा लोग जमा थे। जिनका धर्मांतरण कराया जा रहा था।

इसकी सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और इसका विरोध किया। इस दौरान विवाद हो गया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया। घटना आमानाका थाना क्षेत्र के टाटीबंद स्थित अनुकंपा नगर की है।

धर्मांतरण की शिकायत मिली थी

इस मामले में बजरंग दल के जिला अध्यक्ष योगेश सैनी ने बताया कि, आसपास के ग्रामीणों ने हमसे धर्मांतरण की शिकायत की थी। उनके परिवार के कई सदस्यों का धर्मांतरण कराया गया है। इसके बाद हम मौके पर पहुंचे। टाटीबंद के पास एक घर के अंदर 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। अंदर धर्मांतरण चल रहा था। कार्यकर्ताओं ने घर को घेर लिया।

पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग

इस हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर आमानाका पुलिस समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने बीच-बचाव कर हंगामा शांत कराया। हंगामे के दौरान घर के अंदर जमकर तोड़फोड़ भी हुई। इस मामले में बजरंग दल की मांग है कि धर्म परिवर्तन कराने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले की जांच कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस

आमानाका थाना प्रभारी सुनील दास का कहना है कि हमें एक घर में हंगामे की सूचना मिली थी। अफसरों के निर्देश पर मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया गया। अब पुलिस इस मामले में प्रारंभिक जांच के आधार पर एफआईआर दर्ज कर रही है।

क्लब में नाबालिगों को शराब परोसने पर हंगामा

शनिवार देर रात तक क्लब में शराब परोसने की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी रायपुर पहुंच गए थे। उनका आरोप है कि हाइपर क्लब समेत वीआईपी रोड के दूसरे क्लबों में नाबालिगों को शराब परोसी जा रही थी।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया। इस मामले में कार्यकर्ताओं ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button