UP में गरजे CM शिवराज: कहा- अरे अब्बास! तू क्या हिसाब लेगा रे, रस्सी जल गई ऐंठ नहीं गई, ये माफिया की औलाद जनता का क्या कर सकता है ?

भोपाल। उत्तरप्रदेश में विधानसभा के आखिरी चरण का मतदान होने वाला है. उससे पहले चुनाव प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जमकर गरजे. शिवराज ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी को आड़े हाथों लिया. सीएम ने कहा कि मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अभी वायरल हो रहा है. वह कह रहा है कि अखिलेश की सरकार आ जाने दो, हिसाब ले लेंगे. अरे अब्बास! तू क्या हिसाब लेगा रे. रस्सी जल गई, ऐंठ नहीं गई. 10 तारीक के बाद ये ऐंठ भी निकाल दी जाएगी. ये माफिया की ओलाद जनता का क्या कर सकता है ?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि सुन ले रे अब्बास! 10 मार्च को योगी जी का बुलडोजर तेरा हिसाब करेगा. ये माफिया बचने नहीं दिए जाएंगे. बताओ जनता को जो लूटते हैं, उन्हें जेलों में होना चाहिए या नहीं ? उनकी जगह जेल में है. इसके पहले आजम खान, मुख्तार अंसारी फलाने अंसारी अब यह सब के सब दफन कर दिए गए हैं. ये ही लोग चिल्लाते है. अखिलेश आ जाए सपा आ जाए.
अरे भैया! सपा की साइकिल हो गई पंचर, भारतीय जनता पार्टी जीतेगी बंपर. ये साइकिल बेकार है, ये सपा की साइकिल काहे की साइकिल है. सपा की साइकिल में करप्शन का पहिया लगा है. कमीशन का हैंडल है जनता का पैसा ही खा जाते हैं और सीट पर बैठे माफिया जो जनता को लूट ले. अखिलेश बाबू यह साइकिल तो, कबाड़ी के भाव भी नहीं चलेगी. तेरी साइकिल नहीं चलेगी, जनता के रही है, जो राम को लाएं है, हम उन्हें लायेंगे.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001