देश - विदेशस्लाइडर

लखीमपुर कांड: मारे गए चौथे किसान का 3 दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार, देर रात हुआ था पोस्टमार्टम

लखनऊ। यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए चौथे किसान गुरविंदर सिंह का घटना के तीन दिन बाद बुधवार की सुबह-सुबह अंतिम संस्‍कार किया गया. गुरविंदर के शव का मंगलवार की देर रात दोबारा पोस्‍टमार्टम कराया गया. परिवारवालों ने दोबारा पोस्‍टमार्टम की मांग करते हुए अंतिम संस्‍कार करने से इनकार कर दिया था.

किसान नेता राकेश सिंह टिकैत के हस्‍तक्षेप के बाद देर रात दोबारा गुरविंदर का पोस्‍टमार्टम किया गया. इसके बाद बुधवार सुबह परिवारीजनों ने उनका अंतिम संस्‍कार कर दिया. गुरविंदर सिंह के शव को दूसरी बार पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार आधी रात के बाद पोस्टमार्टम हाउस बहराइच लाया गया.

लखनऊ से हेलीकॉप्टर से बहराइच पहुंची पीजीआई चिकित्सकों की टीम ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम शुरू किया. इस दौरान वहां डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. मटेरा से शव पहुंचने से पहले ही प्रशासन की ओर से पोस्टमार्टम की तैयारी पूरी कर ली गई थी. यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई. पूरा परिसर सील कर दिया गया था. परिसर में प्रशासनिक अफसर व अंदर डॉक्टरों की टीम मौजूद रही. मटेरा थाने के रघुनाथपुर के मजरे नवी नगर मोहरनिया निवासी सरदार गुरविंदर सिंह ज्ञानी का शव बहराइच पहुंचने पर एक्स रे के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

एक्स-रे के बाद लखनऊ व बहराइच के डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम शुरू किया. पोस्टमार्टम के दौरान बाहर मोहरनिया व अन्य जगहों से आए भारी संख्या में आए लोग मौजूद रहे. रात 1.45 बजे तक पोस्टमार्टम जारी रहा. कोई जिम्मेदार अफसर बाहर नहीं आया था. सुबह, गुरविंदर के अंतिम संस्‍कार के दौरान भी प्रशासन काफी सतर्क नज़र आया. सुरक्षा को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया था.

बता दें कि 3 अक्‍टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में हुई हिंसा में चार किसानों सहित कुल 8 लोगों की मौत हो गई थी. पोस्‍टमार्टम के बाद लवप्रीत सिंह (19 वर्ष), नक्षत्र सिंह ( 65 वर्ष) और दलजीत सिंह (42 वर्ष) का अंतिम संस्‍कार मंगलवार को ही कर दिया गया था, जबकि गुरविंदर सिंह (उम्र 22 वर्ष) के परिवारीजनों ने दोबारा पोस्‍टमार्टम की मांग करते हुए अंतिम संस्‍कार से इनकार कर दिया था.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

Show More
Back to top button