VIDEO ‘मोदी’ भैंसा और ‘अखिलेश’ भैंसा की लड़ाई: जब अखाड़े में भिड़ पड़े दो भैंसे, जानिए मोदी जीता या अखिलेश ?
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में इन दिनों चुनाव फिजा गर्म है. कहीं छापेमारी तो कहीं नेताओं के बीच जुबानी जंग चल रही है. छापेमारी से करोड़पतियों के पसीने छूट रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लोग खुले मैदान में मोदी भैंसा और अखिलेश भैंसा को लड़ा रहे हैं.
दरअसल चुनावी रैलियों के बीच दो भैंसों की लड़ाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें मोदी और अखिलेश हजारों लोगों के बीच हंगामा करते नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों ने भैंस युद्ध शुरू कर दिया है. जिसमें एक भैंस का नाम मोदी और दूसरे का नाम अखिलेश यादव रखा गया है.
वीडियो में दिख रहा है कि दोनों भैंसा खेत में घुसते ही आक्रामक हो गईं. वे एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने लगे. आगे यह लड़ाई इतनी रोमांचक हो गई कि लोग ताली बजाकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे. घटना के दौरान कई लोगों ने इसका वीडियो बनाया, जिसके बाद यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
खेत में दो भैंसा हैं. एक की पीठ पर सफेद रंग में मोदी के साथ 56 इंच (सीना) लिखा है. दूसरे पर अखिलेश यादव लिखा है. उसकी पीठ पर पीछे से ढोल-नगाड़ों की आवाज जोर-जोर से आ रही है. आसपास लोगों की भीड़ लगी रहती है. वे भैंसे की लड़ाई का लुत्फ उठा रहे हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001