Sidhi Accident: मूड़ा में अनियंत्रित दुपहिया वाहन खाई में जा गिरा, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
बाइक पर नियंत्रण खोने पर खाई में जा गिरा व्यक्ति
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश में सीधी जिले के ग्राम कुर्वाह अंतर्गत मूड़ा में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। खाई में गिरने की वजह से उसके सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद राहगीरों ने उसे एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय सीधी में भिजवा दिया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, सत्यम केवट (45) कुर्वाह का रहने वाला है। उसकी बाइक मूड़ा के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई और वह खाई में गिर गया। इसकी वजह से उसे गंभीर रूप से चोट आई है।
पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी53जेडए4771 है जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। वहीं, पीएमटी विनोद और पायलट हरीश मिश्रा के द्वारा उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।