जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

MP में ‘कंस’ बना मामा: भांजे को पीट-पीट कर मार डाला, दोनों बेटों ने भी बेरहमी से पीटा, सहम उठा बहन का कलेजा

Uncle killed nephew in Bhind of MP: भिंड के दबोह थाना क्षेत्र के कुंवरपुरा गांव में एक मामा द्वारा अपने जवान और सन्यासी भांजे की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस घटना से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपित मामा व उसके बेटों ने आरोपी द्वारा कांडो के स्टॉक में आग लगाने का बदला लिया है.

मृतक के पिता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनके पुत्र रिंकू विश्वकर्मा को उसके देवर प्रह्लाद व उसके दोनों पुत्रों ने लाठियों से पीटा है और वह गांव में घायल अवस्था में पड़ा है, जिसे परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. पिता तुरंत अस्पताल पहुंचे जहां उनका बेटा घायल अवस्था में बैठा था.

पति-पत्नी और बेटी की मौत: एक ही परिवार के 3 लोगों ने ट्रेन के सामने कूद कर की आत्महत्या, बेटा ट्रेन को आता देख भाग गया

मौके पर पुलिस भी मौजूद थी और वह कह रहा था कि बहुत मार खाई है अब शाम तक नहीं बचेगा. मौके पर ही घायल युवक के बयान का किसी ने वीडियो भी बना लिया. कुछ समय बाद उनकी मृत्यु हो गई. पिता ने बताया कि पुलिस ने उसका इलाज कराया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.

उपले में आग लगाने को लेकर विवाद हो गया

मामले में एसडीओपी अवनीश बंसल ने बताया कि रिंकू विश्वकर्मा 28 वर्ष का था और सेवानिवृत्त हो गया था. उनके पिता नौमी चंद भी एक साधु हैं. एक दिन पहले ही रिंकू ने गांजा का नशा किया था. इसी हालत में उसने अपने मामा प्रह्लाद के घर के पास रखे गोबर के कंडों में आग लगा दी थी, जिससे विवाद हो गया था.

कुत्ते की हत्या पर सजा: कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 1 साल की सजा, जानिए कैसे किया था मर्डर

पुलिस ने वीडियो बनाया

एसडीओपी बंसल ने बताया कि इस घटना के बाद गुरुवार को रिंकू के मायके पक्ष ने पुलिस से मारपीट की और फिर डायल-100 पर पुलिस को सूचना दी कि यह स्थाई वारंटी है, हमने इसे पकड़ लिया और आप आकर पकड़ लो. पुलिस मौके पर पहुंची तो रिंकू विश्वकर्मा गांव में घायल अवस्था में पड़ा मिला, जिसका पुलिस ने वीडियो बना लिया. इस वीडियो में वह यह भी साफ कह रहे हैं कि, ”ये लोग मुझे मार डालेंगे, मैं शाम तक नहीं बचूंगा.” क्योंकि उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी.

पुलिस ने आरोपी मामा और उसके बेटों को गिरफ्तार कर लिया है

वहीं पुलिस ने पिता की तहरीर पर दो आरोपी मामा प्रह्लाद व अमर सिंह विश्वकर्मा व प्रह्लाद के दोनों पुत्रों मुकेश व मुकुल के खिलाफ हत्या की धारा 294 व 34 सहित धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

पति-पत्नी को किसने काट डाला ? बुजुर्ग दंपती की घर में घुसकर मर्डर, धारदार हथियार से काट दी गर्दन

भांजे का अपने मामा से जमीन का विवाद भी चल रहा था, जिसमें उसके फरार होने का वारंट भी चल रहा था. मारपीट के बाद आरोपियों ने डायल 100 को वारंटी भी जब्त करने की सूचना दी थी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button